सोलन: मंगलवार को देर शाम सोलन शहर के वार्ड नंबर 13 हाउसिंग बोर्ड के क्लीन क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्रा का पेपर ठीक नहीं हुआ था. ऐसे में वह डिप्रेशन में थी और इसके चलते उसने यह कदम उठाया है.
जानकारी के मुताबिक वह शहर के एक निजी स्कूल में 11वीं की छात्रा थी. मंगलवार को स्कूल से पेपर देकर घर लौटी थी. लड़की ने घर आकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. युवती के खराब पेपर होने की खबर उसकी सहेली को थी. ऐसे में वो उससे मिलने के लिए उसके घर जरूर गई, लेकिन दरवाजा बंद होने की वजह से वह उससे नहीं मिल पाई. ऐसे में इसकी सूचना परिजनों को दी गई. जिसके बाद घर के पिछली खिड़की के माध्यम से जब जाली काटकर देखा गया तो परिजनों ने पाया कि युवती द्वारा अपनी जान दे दी गई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों को सूचना दी गई और पुलिस को मौके पर बुलाया गया.
SP सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया शहर के वार्ड नंबर 13 हाउसिंग बोर्ड क्लीन में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्रा का पेपर ठीक नहीं हुआ था. इसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.