ETV Bharat / state

कांग्रेस की घोषणा पर सत्ती का बड़ा तंज, बोले- कुछ नहीं दे पाएंगे राहुल गांधी - नालागढ़

राहुल गांधी की घोषणा पर सत्ती का बड़ा तंज कहा- कुछ नहीं दे पाएंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी की घोषणा पर सत्ती का बड़ा तंज
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 11:35 PM IST

सोलन: हिमाचल की ठंडी वादियों में भले ही मौसम में गर्माहट नहीं आई हो, लेकिन राजनीतिक गलियारों की गर्म हवाओं से प्रदेश का तापमान चरम पर है. बीजेपी और कांग्रेस नेता जनता का भरोसा जीतने चुनावी जनसभाओं में पहुंच रहे हैं. शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी द्वारा सोलन की रामशहर पंचायत में आयोजित अनुसूचित जनजाति की चुनावी सभा में पहुंचे और सुरेश कश्यप में पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

इस मौके खाद्य आपूर्ति विभाग के चेयरमैन सुरेश गुलेरिया, नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर, दून के विधायक परमजीत पम्मी मौजूद रहे. चुनावी सभा में नालागढ़ के समाजसेवी हरप्रीत सिंह सैनी सहित सैकड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन थामा. राहुल गांधी की गरीब परिवारों को 72000 रुपये देने की घोषणा पर सत्ती ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुछ नहीं दे पाएंगे.

सोलन: हिमाचल की ठंडी वादियों में भले ही मौसम में गर्माहट नहीं आई हो, लेकिन राजनीतिक गलियारों की गर्म हवाओं से प्रदेश का तापमान चरम पर है. बीजेपी और कांग्रेस नेता जनता का भरोसा जीतने चुनावी जनसभाओं में पहुंच रहे हैं. शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी द्वारा सोलन की रामशहर पंचायत में आयोजित अनुसूचित जनजाति की चुनावी सभा में पहुंचे और सुरेश कश्यप में पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

इस मौके खाद्य आपूर्ति विभाग के चेयरमैन सुरेश गुलेरिया, नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर, दून के विधायक परमजीत पम्मी मौजूद रहे. चुनावी सभा में नालागढ़ के समाजसेवी हरप्रीत सिंह सैनी सहित सैकड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन थामा. राहुल गांधी की गरीब परिवारों को 72000 रुपये देने की घोषणा पर सत्ती ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुछ नहीं दे पाएंगे.


---------- Forwarded message ---------
From: aditya chadha <aditya.baddi@gmail.com>
Date: Sat, Apr 13, 2019, 5:56 PM
Subject: नालागढ़ की पहाड़ी पंचायत रामशहर में प्रदेश अध्यक्ष सात पल सत्ती ने की चुनावी सभा
To: news2cc <news2cc@gmail.com>, HP 24X7 CHANNEL HP MANDI <hpchannel24x7@gmail.com>, <hpnews@panchayattimes.com>, Himachal Pardesh video <hpvideo@punjabkesari.net.in>, dnewsnetwork DNN <dnewsnetwork49@gmail.com>, <abhinavcba01@gmail.com>, tv100 news <tv100hm@gmail.com>




STORY SLUG : SATPALL SATTI VISIT NLG 
BYTE : SATPALL SATTI ( बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष)

नालागढ़ की पहाड़ी पंचायत रामशहर में प्रदेश अध्यक्ष सात पल सत्ती ने की चुनावी सभा 

हिमाचल की ठंडी वादिओं में भले ही मौसम ठंडा है लेकिन राजनितिक मोहोल की गर्माहट मसहूस की जा सकती है और राजनितिक पारा अपने चार्म सिमा पर पहुंच चूका है इसी कढ़ी में नालागढ़ की पहाड़ी पंचायत रामशहर  में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनुसूचित जन जाती के चुनावी सभा हुए जिसमे हिमाचल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सात पल सत्ती  ने शिरकत की। इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया ,मुख्य अतिथि को पगड़ी और तलवार देकर सन्मानित किया 
इस मोके खाद्य आपूर्ति बिभाग के चेयरमैन सुरेश गुलेरिया,  नालागढ़ के पूर्व विधायक KL ठाकुर ,दून के विधायक ,परमजीत पम्मी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे , सतपाल सत्ती ने सुरेश कश्यप में पक्ष में चुनाब प्रचार किया ,इस मोके पर नालागढ़ के समाजसेवी हरप्रीत सिंह सैनी सहित सैकड़ो लोगो ने बीजेपी का दामन थामा। 
मिडिया ने जब प्रदेश अध्यक्ष सात पल सत्ती से पूछे राहुल गाँधी के 72000 रूपये 
की घोषणा के  सवाल पर, कांग्रेस पार्टी के कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी  के खिलाफ बड़ा बयान दिया और कहा कि  नंगा नाहेगा क्या ओर निचोड़ेगा क्या और शुपायेगा क्या ,और यह सिर्फ उनकी घोषणा है ,





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.