ETV Bharat / state

साधुपुल में लग रहा सैलानियों का जमावड़ा, रोजाना आ रहे हजारों की तादाद में पर्यटक

सोलन जिला से 30 किलोमीटर की दूरी पर कंडाघाट से चायल जाने वाले रास्ते में स्थित साधुपुल लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पर्यटन सीजन होने के कारण यहां हर समय लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन आधिकारिक तौर पर प्रशासन अभी तक इसे टूरिस्ट प्वाइंट घोषित नहीं कर पाया है.

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 8:37 AM IST

डिजाइन फोटो

सोलन: जिले से 30 किलोमीटर दूर साधुपुल पर आजकर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. लोग यहां नदी में बैठकर हिमाचल के मौसम का आनंद ले रहे हैं. पर्यटक भारी संख्या में शिमला और सोलन के आस-पास के क्षेत्रों में भी पहुंच रहे हैं.

sadhupul
साधुपुल सोलन

बता दें कि सोलन जिला से 30 किलोमीटर की दूरी पर कंडाघाट से चायल जाने वाले रास्ते में स्थित साधुपुल लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. साधुपुल में बहने वाली नदी और बने छोटे-छोटे हट्स और रिसोर्ट लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं. पर्यटन सीजन होने के कारण यहां हर समय लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन आधिकारिक तौर पर प्रशासन अभी तक इसे टूरिस्ट प्वाइंट घोषित नहीं कर पाया है.

sadhupul
साधुपुल सोलन

पर्यटकों का कहना है कि उन्हें यहां आकर अच्छा लग रहा है. यहां का मौसम अच्छा और राहत भरा है. उन्होंने कहा कि वे इस मौसम का आनंद ले रहे हैं. दिल्ली से आये पर्यटकों का कहना है कि इस समय दिल्ली में बहुत गर्मी है. उन्होंने कहा कि जब भी गर्मियां आती है तो वे लोग शिमला या सोलन का पलायन करते हैं, क्योंकि यहां का मौसम और पहाड़ियों के नजारे दिल को सुकून देने वाले होते हैं.

पर्यटक कर रहे गंदगी न फैलाने की अपील
पर्यटकों ने अपील की है कि अगर कोई भी घूमने आता है तो गंदगी न फैलाये. उनका कहना है कि गंदगी फैलाने से शहरों से लोगों की ही छवि खराब होती है.

वीडियो

ये भी पढ़ें-लाहौल घाटी को मिली 2 आधुनिक एम्बुलेंस, वेंटिलेटर सुविधा से है लैस

पर्यटकों को जाम से आ रही है दिक्कतें
बता दें कि परवाणू से शिमला तक फोरलेन में जाम के कारण रोड़ को बीच-बीच मे डाइवर्ट और सिंगल लेन किया गया, जिसके कारण जाम लग रहा है. पर्यटकों का कहना है कि उन्हें सोलन शिमला आने तक 1 से 2 घंटों तक जाम का सामना करना पड़ रहा है.

प्रशासन को करने चाहिए पुख्ता इंतजाम
लोगों ने अपील की है कि वे लोग बाहर राज्यों से घूमने आते हैं और हिमाचल के सड़क नियमों का उन्हें पता नहीं होता है. उन्होंने मांग की है कि सड़कों के किनारे होर्डिंग लगाकर संकेत देने चाहिए, जिस तरह से लोग रोड पर गाड़ियां पार्क करते हैं, उन्हें चालान करना चाहिए ताकि आने वाले पर्यटक जाम से बच सकें.

वीडियो

बता दें कि साधुपुल एक साहसिक और मजेदार गंतव्य है. ये पिकनिक के लिए और परिवार के साथ समय बिताने के लिए आदर्श स्थान है. यह चायल, सोलन और शिमला के पास एक गांव है, जहां एक कंक्रीट पुल के नीचे एक धारा बहती है, ये सैर के लिए एक आदर्श स्थान है. साधुपुल के लिए सड़क मार्ग से पहुंचना सुविधाजनक और आसान है.

sadhupul
साधुपुल सोलन

ये प्रसिद्ध हिल स्टेशन चैल के रास्ते पर है. ये गंतव्य असीमित उत्साह प्रदान करता है. बेंच नदी के बीच में स्थापित की जाती हैं, जहां आस-पास के विक्रेताओं से ऑर्डर किए गए भोजन या घर से लाए गए खाने के दौरान कोई भी बैठ सकता है. लोग यहां पानी में खेल सकते हैं और सर्दियों के शुरुआती महीनों की शाम में शिविर में आग की व्यवस्था भी कर सकते हैं. गर्मियों के महीनों में परिवार के पिकनिक की व्यवस्था और शिविर के लिए एक अच्छा गंतव्य है. उथली धारा के किनारे पर स्थित होने के कारण यह जगह पूरी दुनिया का आकर्षण है.

ये भी पढ़ें-प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप, मंडी पुलिस के पास पहुंची शिकायत

सोलन: जिले से 30 किलोमीटर दूर साधुपुल पर आजकर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. लोग यहां नदी में बैठकर हिमाचल के मौसम का आनंद ले रहे हैं. पर्यटक भारी संख्या में शिमला और सोलन के आस-पास के क्षेत्रों में भी पहुंच रहे हैं.

sadhupul
साधुपुल सोलन

बता दें कि सोलन जिला से 30 किलोमीटर की दूरी पर कंडाघाट से चायल जाने वाले रास्ते में स्थित साधुपुल लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. साधुपुल में बहने वाली नदी और बने छोटे-छोटे हट्स और रिसोर्ट लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं. पर्यटन सीजन होने के कारण यहां हर समय लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन आधिकारिक तौर पर प्रशासन अभी तक इसे टूरिस्ट प्वाइंट घोषित नहीं कर पाया है.

sadhupul
साधुपुल सोलन

पर्यटकों का कहना है कि उन्हें यहां आकर अच्छा लग रहा है. यहां का मौसम अच्छा और राहत भरा है. उन्होंने कहा कि वे इस मौसम का आनंद ले रहे हैं. दिल्ली से आये पर्यटकों का कहना है कि इस समय दिल्ली में बहुत गर्मी है. उन्होंने कहा कि जब भी गर्मियां आती है तो वे लोग शिमला या सोलन का पलायन करते हैं, क्योंकि यहां का मौसम और पहाड़ियों के नजारे दिल को सुकून देने वाले होते हैं.

पर्यटक कर रहे गंदगी न फैलाने की अपील
पर्यटकों ने अपील की है कि अगर कोई भी घूमने आता है तो गंदगी न फैलाये. उनका कहना है कि गंदगी फैलाने से शहरों से लोगों की ही छवि खराब होती है.

वीडियो

ये भी पढ़ें-लाहौल घाटी को मिली 2 आधुनिक एम्बुलेंस, वेंटिलेटर सुविधा से है लैस

पर्यटकों को जाम से आ रही है दिक्कतें
बता दें कि परवाणू से शिमला तक फोरलेन में जाम के कारण रोड़ को बीच-बीच मे डाइवर्ट और सिंगल लेन किया गया, जिसके कारण जाम लग रहा है. पर्यटकों का कहना है कि उन्हें सोलन शिमला आने तक 1 से 2 घंटों तक जाम का सामना करना पड़ रहा है.

प्रशासन को करने चाहिए पुख्ता इंतजाम
लोगों ने अपील की है कि वे लोग बाहर राज्यों से घूमने आते हैं और हिमाचल के सड़क नियमों का उन्हें पता नहीं होता है. उन्होंने मांग की है कि सड़कों के किनारे होर्डिंग लगाकर संकेत देने चाहिए, जिस तरह से लोग रोड पर गाड़ियां पार्क करते हैं, उन्हें चालान करना चाहिए ताकि आने वाले पर्यटक जाम से बच सकें.

वीडियो

बता दें कि साधुपुल एक साहसिक और मजेदार गंतव्य है. ये पिकनिक के लिए और परिवार के साथ समय बिताने के लिए आदर्श स्थान है. यह चायल, सोलन और शिमला के पास एक गांव है, जहां एक कंक्रीट पुल के नीचे एक धारा बहती है, ये सैर के लिए एक आदर्श स्थान है. साधुपुल के लिए सड़क मार्ग से पहुंचना सुविधाजनक और आसान है.

sadhupul
साधुपुल सोलन

ये प्रसिद्ध हिल स्टेशन चैल के रास्ते पर है. ये गंतव्य असीमित उत्साह प्रदान करता है. बेंच नदी के बीच में स्थापित की जाती हैं, जहां आस-पास के विक्रेताओं से ऑर्डर किए गए भोजन या घर से लाए गए खाने के दौरान कोई भी बैठ सकता है. लोग यहां पानी में खेल सकते हैं और सर्दियों के शुरुआती महीनों की शाम में शिविर में आग की व्यवस्था भी कर सकते हैं. गर्मियों के महीनों में परिवार के पिकनिक की व्यवस्था और शिविर के लिए एक अच्छा गंतव्य है. उथली धारा के किनारे पर स्थित होने के कारण यह जगह पूरी दुनिया का आकर्षण है.

ये भी पढ़ें-प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप, मंडी पुलिस के पास पहुंची शिकायत

Intro:सोलन का साधुपुल बनता जा रहा है टूरिस्ट पॉइंट

:-साधुपुल में हर दिन लग रहा सैलानियों का जमावड़ा,
:- रोजाना आ रहे हज़ारों की तादात में सैलानी

लोकेशन:-सोलन:-योगेश शर्मा

बढती गर्मी से राहत पाने के लिए अब पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पर्यटक भारी संख्या में शिमला और सोलन के आस-पास के क्षेत्रो में भी पहुंच रहे हैं।सोलन जिला से 30 किलोमीटर की दूरी पर कंडाघाट से चायल जाने वाले रास्ते मे आजकल एक जगह लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जहां लोग नदी में बैठकर हिमाचल के मौसम का आनंद के रहे है।

बता दें कि ये जगह साधुपुल है जहां पर बहने वाली नदी और वहां बने छोटे छोटे हट्स और रिसोर्ट लोगों को अपनी और आकर्षित करती है, पर्यटन सीज़न होने के कारण यहां हर समय लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। लेकिन आधिकारिक तौर पर प्रशासन अभी तक इसे टूरिस्टं पॉइंट घोषित नही कर पाया है।
Body:क्या कहना है सोलन आये पर्यटकों का:-
जब सोलन आये पर्यटकों से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें यहां आकर अच्छा लग रहा है क्योंकि यहां का मौसम अच्छा है और राहत भरा है:-
वहीं पंजाब से आए पर्यटकों का कहना है कि वे आज सोलन आए हैं और यहां मौसम अच्छा है वो इस मौसम में काफी आनंद ले रहे हैं।
दिल्ली से आये पर्यटकों का कहना है कि इस समय वहां बहुत गर्मी है, उन्होंने कहा कि जब भी गर्मियां आती है तो वे लोग शिमला या सोलन का पलायन करते है, क्योंकि यहाँ का मौसम और पहाड़ियों के नजारे दिल को सुकून देने वाले होते है,

पर्यटक कर रहे गन्दगी ना फैलाने की अपील:-
वहीं पर्यटकों ने अपील भी की है कि अगर कोई भी घूमने आता है तो गन्दगी ना फैलाये, क्योंकि इससे आये हुए शहरों से लोगों की ही छवि खराब होती है।

पर्यटकों को जाम से आ रही है दिक्कतें:-
बता दे कि परवाणु से शिमला तक फोरलेन में जाम के कारण रोड़ को बीच बीच मे डाइवर्ट और सिंगल लेन किया गया जिसके कारण जाम लग रहा है पर्यटकों का कहना है कि उन्हें सोलन शिमला आने तक 1 से 2 घँटों तक जाम का सामना करना पड़ रहा है,।
प्रशासन को करने चाहिए पुख्ता इंतजाम:-
वहीं लोगों ने अपील की है कि वे लोग बाहर राज्यों से घूमने आते है और हिमाचल के सड़क नियमों का उन्हें पता नही होता है उन्होंने मांग की है कि सड़कों के किनारे होर्डिंग लगाकर सकेंत देने चाहिए, जिस तरह से लोग रोड़ पर गाड़िया पार्क करते है उन्हें चलान करना चाहिए, ताकि आने वाले पर्यटक जाम लगने से बचें।

Conclusion:साधुपुल एक साहसिक और मजेदार गंतव्य है। यह पिकनिक के लिए और परिवार के साथ सप्ताहांत में समय बिताने के लिए आदर्श स्थान है। चूंकि यह चायल , सोलन और शिमला के पास एक गाँव है जहाँ एक कंक्रीट पुल के नीचे एक धारा बहती है, यह सैर के लिए एक आदर्श स्थान है। साधुपुल के लिए सड़क मार्ग से पहुंचना सुविधाजनक और आसान है क्योंकि यह प्रसिद्ध हिल स्टेशन चैल के रास्ते पर है। यह गंतव्य असीमित उत्साह प्रदान करता है। बेंच नदी के बीच में स्थापित की जाती हैं, जहां आस-पास के विक्रेताओं से ऑर्डर किए गए भोजन या घर से लाए गए खाने के दौरान कोई भी बैठ सकता है। लोग यहां पानी में खेल सकते हैं, और सर्दियों के शुरुआती महीनों की शाम में शिविर में आग की व्यवस्था भी कर सकते हैं। गर्मियों के महीनों में परिवार के पिकनिक की व्यवस्था और शिविर के लिए एक अच्छा गंतव्य है। उथली धारा के किनारे पर स्थित होने के कारण यह जगह पूरी दुनिया का आकर्षण है।




फ़ाइल फोटो:-साधुपुल सोलन
फ़ाइल शॉट:-टूरिस्ट इंजॉय सोलन साधुपुल नदी
बाइट:-सैलानी:-चंडीगड़, दिल्ली, हरियाणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.