ETV Bharat / state

सोलन में RT-PCR टेस्टिंग किट खत्म, बढ़ा संक्रमण का खतरा - testing kit

जिला सोलन में आरटी-पीसीआर की टेस्टिंग किट समाप्त हो गई है. विभाग ने इसका ऑर्डर प्लेस कर दिया है. बताया जा रहा है कि विभाग ने टेस्टिंग किट की पेमेंट नहीं की है. यही कारण है कि इसकी आपूर्ति को रोक दिया है.

solan
सोलन
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 12:26 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में जहां एक ओर कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर जिला सोलन में कोरोना के सैंपल लेने पर संकट छा गया है. जिला में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट खत्म हो गई है. केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली से स्वास्थ्य विभाग को इस किट की आपूर्ति नहीं हो रही है. बताया जा रहा है कि विभाग ने टेस्टिंग किट की पेमेंट नहीं की है. यही कारण है कि इसकी आपूर्ति को रोक दिया है.

टेस्टिंग किट न होने पर बढ़ने लगा संक्रमण का खतरा

हालांकि, विभाग ने अब ऑर्डर प्लेस कर दिया है. इससे माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में जिला में यह टेस्टिंग फिर से शुरू हो जाएगी, लेकिन तब तक हालात भी बिगड़ सकते हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. टेस्टिंग न होने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

पिछले दिनों से कम हो रहे थे आरटी-पीसीआर टेस्ट

जिला में पिछले कुछ दिनों से आरटी-पीसीआर के टेस्ट कम हो रहे थे. इससे संकेत मिल रहे हैं कि जिला सोलन में पिछले कई दिनों से किट का स्टॉक लगातार कम हो रहा था. आरटी-पीसीआर सैंपल जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजे जाते हैं. इसी का परिणाम है कि जिला में आरटी-पीसीआर की तुलना में एंटीजन टेस्ट अधिक किए जा रहे थे.

10 फीसदी से अधिक नहीं लिए जा सकते एंटीजन टेस्ट

नियमों के मुताबिक एंटीजन टेस्ट आरटी-पीसीआर के 10 फीसदी से अधिक नहीं लिए जा सकते, लेकिन सोलन में एंटीजन टेस्ट कई बार तो आरटी-पीसीआर से अधिक लिए जा रहे थे. जिला में पिछले कुछ दिनों में करीब 700 सैंपल लिए जा रहे थे. अब आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट खत्म होने के बाद कोरोना टेस्टिंग को झटका लगा है.

क्या बोले मुख्य चिकित्सा अधिकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल का कहना है कि जिला सोलन में आरटी-पीसीआर की टेस्टिंग किट समाप्त हो गई है. विभाग ने इसका ऑर्डर प्लेस कर दिया है. कुछ दिनों में इसकी आपूर्ति बहाल हो जाएगी. जिला के करीब 15 अस्पतालों में एंटीजन से सैंपल लिए जा रहे हैं.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में जहां एक ओर कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर जिला सोलन में कोरोना के सैंपल लेने पर संकट छा गया है. जिला में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट खत्म हो गई है. केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली से स्वास्थ्य विभाग को इस किट की आपूर्ति नहीं हो रही है. बताया जा रहा है कि विभाग ने टेस्टिंग किट की पेमेंट नहीं की है. यही कारण है कि इसकी आपूर्ति को रोक दिया है.

टेस्टिंग किट न होने पर बढ़ने लगा संक्रमण का खतरा

हालांकि, विभाग ने अब ऑर्डर प्लेस कर दिया है. इससे माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में जिला में यह टेस्टिंग फिर से शुरू हो जाएगी, लेकिन तब तक हालात भी बिगड़ सकते हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. टेस्टिंग न होने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

पिछले दिनों से कम हो रहे थे आरटी-पीसीआर टेस्ट

जिला में पिछले कुछ दिनों से आरटी-पीसीआर के टेस्ट कम हो रहे थे. इससे संकेत मिल रहे हैं कि जिला सोलन में पिछले कई दिनों से किट का स्टॉक लगातार कम हो रहा था. आरटी-पीसीआर सैंपल जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजे जाते हैं. इसी का परिणाम है कि जिला में आरटी-पीसीआर की तुलना में एंटीजन टेस्ट अधिक किए जा रहे थे.

10 फीसदी से अधिक नहीं लिए जा सकते एंटीजन टेस्ट

नियमों के मुताबिक एंटीजन टेस्ट आरटी-पीसीआर के 10 फीसदी से अधिक नहीं लिए जा सकते, लेकिन सोलन में एंटीजन टेस्ट कई बार तो आरटी-पीसीआर से अधिक लिए जा रहे थे. जिला में पिछले कुछ दिनों में करीब 700 सैंपल लिए जा रहे थे. अब आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट खत्म होने के बाद कोरोना टेस्टिंग को झटका लगा है.

क्या बोले मुख्य चिकित्सा अधिकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल का कहना है कि जिला सोलन में आरटी-पीसीआर की टेस्टिंग किट समाप्त हो गई है. विभाग ने इसका ऑर्डर प्लेस कर दिया है. कुछ दिनों में इसकी आपूर्ति बहाल हो जाएगी. जिला के करीब 15 अस्पतालों में एंटीजन से सैंपल लिए जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 6, 2020, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.