सोलन: जिला सोलन में विजय दशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान स्वयं सेवकों ने टेनिस ग्राउंड से पथ संचलन की शुरुआत की और पूरे शहर की परिक्रमा की.
स्वयंसेवकों ने दुर्गा क्लब स्थित मैदान में शस्त्र पूजा और शस्त्र प्रदर्शन का आयोजन किया. इसके बाद शहर का पथ संचालन किया गया. पथ संचालन आयोजन स्थल से अस्पताल रोड होते हुए कोटला नाला, डीसी ऑफिस, माल रोड, मुख्य बाजार और अपर बाजार होते हुए आयोजन स्थल तक किया गया.
इस दौरान स्वयं सेवकों ने अनुशासन का बेहतरीन परिचय देते हुए शहर भर में ढोल की थाप पर कदमताल की. शहर की कई जगहों पर लोगों और बच्चों ने स्वयंसेवकों पर फूलों की बारिश से उनका स्वागत किया. बता दें कि सशक्त भारत का निर्माण करने के लिए डॉ. हेडगेवार ने 1925 में आरएसएस की स्थापना की थी. इसके बाद 1928 में पहली बार डॉ. हेडगेवार ने संघ के स्वयं सेवकों का पथ संचलन नागपुर में किया था.
ये भी पढ़ें: 576 नशीले कैप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दी थी दबिश