ETV Bharat / state

फोरलेन काम के दौरान घरों पर गिरी चट्टानें, मकान मालिकों को लाखों का नुकसान

चंबाघाट से कैथलीघाट तक बने रहे फोरलेन के कार्य के दौरान कंडाघाट के डेढ़घराट में पत्थर गिरने से दो मकानों में दरारें पड़ गई है. इस हादसे मकान मालिकों को लाखों का नुकसान हो गया.

author img

By

Published : May 31, 2019, 11:57 PM IST

फोरलेन काम के दौरान घरों पर गिरी चट्टानें गिरने से मकान मालिकों को लाखों का नुकसान.

सोलन: शहर के चंबाघाट से कैथलीघाट तक बने रहे फोरलेन के कार्य के दौरान कंडाघाट के डेढ़घराट में पत्थर गिरने से दो मकानों में दरारें पड़ गई है. इस हादसे में जानी नुकसान की खबर नहीं है.

यह हादसा उस समय हुआ जब मशीन सड़क किनारे खुदाई का काम कर रही थी. इस दौरान कुछ पत्थर लुढ़क कर सड़क के साथ लगते मकानों पर जा गिरे. जैसे ही पत्थर मकानों से टकराए तो घर मं बैठे घर के बाहर की ओर भाग गए. एक घर के अंदर आठ साल का बच्चा पवन टीवी देख रहा था. हादसे के समय दूसरे मकान में मौजूद राजेंद्र ने बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था तो मकान के साथ कोई बड़ी चीज के टकराने की आवाज आई, जिससे सभी सदस्य बाहर की तरफ भाग गए.

फोरलेन काम के दौरान घरों पर गिरी चट्टानें गिरने से मकान मालिकों को लाखों का नुकसान.

दोनों मकानों के मालिकों राजेंद्र व महेंद्र ने इसकी सूचना मही पंचायत के उपप्रधान लायक राम को दी. सूचना मिलने के बाद पटवारी सिरी नगर दीपक कुंडल व उपप्रधान लायक राम ने मौके का दौरा किया. इस घटना में दोनों मकानों में आई दरारों से लाखो रुपये का नुकसान आंका जा रहा है.

ये भी पढ़ें: एनजीटी के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची प्रदेश सरकार, सैकड़ों शिमला वासियों को राहत की उम्मीद

मही पंचायत के उपप्रधान लायक राम ने बताया कि दोनों मकानों की दीवारों में काफी दरारें आ गई है, जिसके चलते काफी नुकसान हो गया है. इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, सिरी नगर पटवारी दीपक कुंडल ने बताया कि उनके द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया व नुकसान का आंकलन कर इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को दी जाएगी, इसके बाद मकान मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा.

सोलन: शहर के चंबाघाट से कैथलीघाट तक बने रहे फोरलेन के कार्य के दौरान कंडाघाट के डेढ़घराट में पत्थर गिरने से दो मकानों में दरारें पड़ गई है. इस हादसे में जानी नुकसान की खबर नहीं है.

यह हादसा उस समय हुआ जब मशीन सड़क किनारे खुदाई का काम कर रही थी. इस दौरान कुछ पत्थर लुढ़क कर सड़क के साथ लगते मकानों पर जा गिरे. जैसे ही पत्थर मकानों से टकराए तो घर मं बैठे घर के बाहर की ओर भाग गए. एक घर के अंदर आठ साल का बच्चा पवन टीवी देख रहा था. हादसे के समय दूसरे मकान में मौजूद राजेंद्र ने बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था तो मकान के साथ कोई बड़ी चीज के टकराने की आवाज आई, जिससे सभी सदस्य बाहर की तरफ भाग गए.

फोरलेन काम के दौरान घरों पर गिरी चट्टानें गिरने से मकान मालिकों को लाखों का नुकसान.

दोनों मकानों के मालिकों राजेंद्र व महेंद्र ने इसकी सूचना मही पंचायत के उपप्रधान लायक राम को दी. सूचना मिलने के बाद पटवारी सिरी नगर दीपक कुंडल व उपप्रधान लायक राम ने मौके का दौरा किया. इस घटना में दोनों मकानों में आई दरारों से लाखो रुपये का नुकसान आंका जा रहा है.

ये भी पढ़ें: एनजीटी के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची प्रदेश सरकार, सैकड़ों शिमला वासियों को राहत की उम्मीद

मही पंचायत के उपप्रधान लायक राम ने बताया कि दोनों मकानों की दीवारों में काफी दरारें आ गई है, जिसके चलते काफी नुकसान हो गया है. इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, सिरी नगर पटवारी दीपक कुंडल ने बताया कि उनके द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया व नुकसान का आंकलन कर इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को दी जाएगी, इसके बाद मकान मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा.


---------- Forwarded message ---------
From: Ricky Yogesh <rickyyogesh000@gmail.com>
Date: Fri, May 31, 2019, 11:15 AM
Subject: फोरलेन के काम के कारण,डेढ़घराट में दो घरों पर गिरे पत्थर, दरारें पड़ी,बाल बाल बचे घरवाले
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


फोरलेन के काम के कारण,डेढ़घराट में दो घरों पर गिरे पत्थर, दरारें पड़ी,बाल बाल बचे घरवाले

लोकेशन:-सोलन/कंडाघाट:-योगेश शर्मा

चंबाघाट से कैथलीघाट तक बने रहे फोरलेन के कार्य के दौरान कंडाघाट के डेढ़घराट मे दो मकानों पर पत्थरों के गिरने के कारण मकानों में दरारे पड़ गई।यह हादसा उस समय हुए जब मशीन सड़क के किनारे खुदाई का कायज़् कर रही थी तो कुछ पत्थर लुढ़क कर साथ लगते मकानों पर जा गिरे। 


बाल बाल बचे घरवाले:-
जैसे ही पत्थर मकानों से टकराए तो घर के अंदर बैठे घर के सदस्य घर से बाहर की ओर भागे। एक घर के अंदर आठ साल का लड़का पवन टीवी देख रहा था जबकि दूसरे मकान में राजेंद्र मौजूद था। राजेंद्र ने बताया की जब वह अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था तो मकान के साथ कोई बड़ी चीज के टकराने की आवाज आई जिससे सभी घर के सदस्य बाहर की तरफ भागे।


मकान मालिकों राजेंद्र व महेंद्र ने इसकी सूचना मही पंचायत के उपप्रधान लायक राम को दी। सूचना मिलने के बाद पटवारी सिरी नगर दीपक कुंडल व उपप्रधान लायक राम ने मौके का दौरा किया।

 इस घटना में दोनों मकानों में आई दरारों का लाखो रुपए में नुकसान आंका जा रहा है। वहीं, घर के सदस्यों ने बताया कि यदि बच्चे घर की छत पर होते तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। 

मही पंचायत के उपप्रधान लायक राम ने बताया कि दोनों मकानों की दीवारों में काफी दरारेआ गई है। जिसके चलते  काफी नुकसान हो गया है। इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। सिरी नगर पटवारी दीपक कुंडल ने बताया कि उनके द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया व नुकसान का आकलन करके इस कि रिपोर्ट अधिकारियों को दी जाएगी उसके बाद मकान मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा।

बाइट:-लायक राम (उपप्रधान मही पंचायत कंडाघाट)
स्पॉट वीडियो फोटो:- क्षतिग्रस्त घर और लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.