सोलन: जिला से मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 163 व्यक्तियों के सैंपल्स केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए. यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने दी.
डॉ. गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 75, नागरिक अस्पताल बद्दी से 61, ईएसआई अस्पताल काठा से 9, नागरिक अस्पताल अर्की से 10 और क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 8 सैंपल्स कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को भेजे गए 26 सैंपल्स में से 21 कोरोना सैंपल्स की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 5 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
डॉ. गुप्ता ने सभी से खांसी, जुखाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर शीघ्र समीप के स्वास्थ्य संस्थान से संपर्क करने का आग्रह किया. इस संबंध में किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 और दूरभाष नंबर 221234 पर संपर्क किया जा सकता है.