ETV Bharat / state

मंत्री राजीव सैजल की लोगों से अपील, कर्फ्यू का करें पालन - लॉकडाउन पर राजीव सैजल की अपील

कोरोना वायरस के चलते लोगों से अपील करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा है कि पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है और यह समय हमारे लिए चुनौती है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है जो कि लोगों के हित में है.

Rajiv Saizal appeal people to abide by curfew
कर्फ्यू पर राजीव सैजल की अपील
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 6:44 PM IST

सोलन: पूरे विश्व के लिए महामारी बन चुका कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन कर दिया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना वायरस के चलते लोगों से अपील करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा है कि पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है और यह समय हमारे लिए चुनौती है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है जो कि लोगों के हित में है.

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी 21 दिन तक लॉक डाउन पूरे देश में करने का आग्रह किया है. इसके चलते लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह किस दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. अगर इन 21 दिनों को हम सही ढंग से अपनाते हैं, तो इस समस्या का समाधान हो जाएगा और भारत पूरे विश्व में एक उदाहरण बनेगा.

वीडियो

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि इस समय लोगों के मन में बहुत से सवाल हैं कि खाद्यान्न और दवाइयों की कमी हमारे प्रदेश में आ जाएगी, लेकिन जिला में इस तरह की कमी नहीं आएगी और लोगों को खाद्यान्न जैसी चीजें पर्याप्त मात्रा में मिलती रहेगी.

अफवाहों पर ध्यान ना दें लोग हेल्पलाइन नंबर पर सुलझा सकते हैं अपनी समस्याएं

डॉ. राजीव सैजल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इन दिनों लोगों में अफवाह पैदा कर डर की भावना पैदा कर रहा है. इसके लिए जिला हेल्पलाइन नंबर 01792-297207 पर लोग अपनी समस्याओं के बारे में बता सकते हैं.

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि वहीं कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी कॉल कर सकते हैं. वहीं, 01792 -221234 पर भी लोग अपनी समस्याओं के बारे में बात कर सकते हैं. उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार आपके लिए तत्पर खड़ी है और आपके सहयोग से ही इस कोरोना वायरस की चुनौती के साथ लड़ा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने जिला वासियों को नवरात्रि और भारतीय नववर्ष की बधाई भी दी है.

ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि: इतिहास में पहली बार मां शूलिनी के कपाट भक्तों के लिए बंद

सोलन: पूरे विश्व के लिए महामारी बन चुका कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन कर दिया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना वायरस के चलते लोगों से अपील करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा है कि पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है और यह समय हमारे लिए चुनौती है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है जो कि लोगों के हित में है.

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी 21 दिन तक लॉक डाउन पूरे देश में करने का आग्रह किया है. इसके चलते लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह किस दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. अगर इन 21 दिनों को हम सही ढंग से अपनाते हैं, तो इस समस्या का समाधान हो जाएगा और भारत पूरे विश्व में एक उदाहरण बनेगा.

वीडियो

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि इस समय लोगों के मन में बहुत से सवाल हैं कि खाद्यान्न और दवाइयों की कमी हमारे प्रदेश में आ जाएगी, लेकिन जिला में इस तरह की कमी नहीं आएगी और लोगों को खाद्यान्न जैसी चीजें पर्याप्त मात्रा में मिलती रहेगी.

अफवाहों पर ध्यान ना दें लोग हेल्पलाइन नंबर पर सुलझा सकते हैं अपनी समस्याएं

डॉ. राजीव सैजल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इन दिनों लोगों में अफवाह पैदा कर डर की भावना पैदा कर रहा है. इसके लिए जिला हेल्पलाइन नंबर 01792-297207 पर लोग अपनी समस्याओं के बारे में बता सकते हैं.

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि वहीं कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी कॉल कर सकते हैं. वहीं, 01792 -221234 पर भी लोग अपनी समस्याओं के बारे में बात कर सकते हैं. उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार आपके लिए तत्पर खड़ी है और आपके सहयोग से ही इस कोरोना वायरस की चुनौती के साथ लड़ा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने जिला वासियों को नवरात्रि और भारतीय नववर्ष की बधाई भी दी है.

ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि: इतिहास में पहली बार मां शूलिनी के कपाट भक्तों के लिए बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.