सोलन: हिमाचल कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त होने के बाद राजीव शुक्ला पहली बार हिमाचल पहुंचे. जिला सोलन के परमाणु से होते हुए धर्मपुर कसौली और सोलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल, विधायक सुजानपुर राजेंद्र राणा समेत कई लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सोलन में भारी मात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार फिर से स्थापित की जाएगी. आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करके कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई जाएगी. इसके लिए कांग्रेस में एकजुटता लाना और अगले चुनाव में जीत हासिल करना उनका लक्ष्य है.
इसके बाद राजीव शुक्ला शिमला के लिए रवाना हुए. शिमला के पीटर हॉफ में उनके रुकने की व्यवस्था की गई है. उसके बाद भोजन करने के बाद राजीव भवन पहुंचेंगे. इसके बाद पदाधिकारियों से बैठक करेंगे. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में राजीव शुक्ला का दो दिवसीय दौरे पर आए हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में केंद्र सरकार के खिलाफ आम आदमी ने खोला मोर्चा, कृषि बिल वापिस लेने की मांग