ETV Bharat / state

Punjab Taxi Union Dispute: पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों को मिला सोलन टैक्सी ऑपरेटरों का साथ, अब कैबिनेट फैसले का इंतजार

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 5:16 PM IST

हिमाचल प्रदेश में पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों ने बाहरी राज्यों की टैक्सी पर अतिरिक्त टैक्स लगाने के सरकार के फैसले पर विरोध जताया था. वहीं, इस लड़ाई में अब पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों के समर्थन में देवभूमि सोलन टैक्सी ऑपरेटर भी उतर चुके हैं. बुधवार को सोलन टैक्सी ऑपरेटर के प्रधान ने सरकार से आग्रह करते हुए इसको कम करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..(Solan Taxi Union on Himachal Govt New Tax Policy) ( Punjab Taxi Union Dispute)

solan taxi union supported punjab taxi union
पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों को मिला सोलन टैक्सी ऑपरेटरों का साथ
पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों को मिला सोलन टैक्सी ऑपरेटरों का साथ

सोलन: हिमाचल में बाहरी राज्यों की टैक्सी, गाड़ियों, टेम्पो ट्रैवलर पर लिए जा रहे टैक्स को लेकर पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, अब पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों के समर्थन में देवभूमि सोलन टैक्सी ऑपरेटर भी उतर चुके हैं. बुधवार को सोलन में देवभूमि सोलन टैक्सी ऑपरेटर के प्रधान अशोक चौहान ने कहा कि जो विवाद पंजाब हरियाणा टैक्सी ऑपरेटर के साथ टैक्स को लेकर चला है, उसको देखते हुए सरकार से आग्रह करते हैं कि इसको कम करने पर विचार किया जाए.

दरअसल,अशोक चौहान ने कहा कि पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा के टैक्सी ऑपरेटरों ने गुजरात एवं कोलकाता के बाद हिमाचल प्रदेश का बॉयकाट कर दिया है. जिससे कहीं ना कहीं टूरिज्म सेक्टर पर इसका असर जरूर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि टैक्सी ऑपरेटरों के इस फैसले से हिमाचल के टूरिज्म को घाटा होगा. अशोक चौहान का कहना है कि टेंपो ट्रैवलर रोजाना 4500 से 5000 रुपये तक कमाता है, लेकिन अगर एक ही दिन का टैक्स 5000 टेंपो ट्रैवलर के ऊपर टैक्सी ऑपरेटर को देना पड़े तो उसका घर कैसे चलेगा, ऐसे में सरकार को इस फैसले पर विचार करना चाहिए.

पंजाब के आजाद टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष शरणजीत सिंह कलसी ने कहा कि फिलहाल हिमाचल सरकार की ओर से कहा गया है कि वे आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इसको लेकर फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि अभी वो सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि टैक्स विवाद को लेकर पंजाब की आजाद टैक्सी यूनियन ने हिमाचल के बॉर्डर सील करने की चेतावनी दी थी, लेकिन अब इस विवाद को सुलझाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. अब देखना होगा कि सरकार इसको लेकर क्या फैसला लेती है और आगे की रणनीति टैक्सी ऑपरेटर क्या अपनाते हैं.

ये भी पढ़ें: Shimla Punjab Taxi Union: टेम्पो ट्रैवलर पर टैक्स लगाने पर भड़की पंजाब टैक्सी यूनियन, कहा- सरकार वापस ले फैसला

पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों को मिला सोलन टैक्सी ऑपरेटरों का साथ

सोलन: हिमाचल में बाहरी राज्यों की टैक्सी, गाड़ियों, टेम्पो ट्रैवलर पर लिए जा रहे टैक्स को लेकर पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, अब पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों के समर्थन में देवभूमि सोलन टैक्सी ऑपरेटर भी उतर चुके हैं. बुधवार को सोलन में देवभूमि सोलन टैक्सी ऑपरेटर के प्रधान अशोक चौहान ने कहा कि जो विवाद पंजाब हरियाणा टैक्सी ऑपरेटर के साथ टैक्स को लेकर चला है, उसको देखते हुए सरकार से आग्रह करते हैं कि इसको कम करने पर विचार किया जाए.

दरअसल,अशोक चौहान ने कहा कि पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा के टैक्सी ऑपरेटरों ने गुजरात एवं कोलकाता के बाद हिमाचल प्रदेश का बॉयकाट कर दिया है. जिससे कहीं ना कहीं टूरिज्म सेक्टर पर इसका असर जरूर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि टैक्सी ऑपरेटरों के इस फैसले से हिमाचल के टूरिज्म को घाटा होगा. अशोक चौहान का कहना है कि टेंपो ट्रैवलर रोजाना 4500 से 5000 रुपये तक कमाता है, लेकिन अगर एक ही दिन का टैक्स 5000 टेंपो ट्रैवलर के ऊपर टैक्सी ऑपरेटर को देना पड़े तो उसका घर कैसे चलेगा, ऐसे में सरकार को इस फैसले पर विचार करना चाहिए.

पंजाब के आजाद टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष शरणजीत सिंह कलसी ने कहा कि फिलहाल हिमाचल सरकार की ओर से कहा गया है कि वे आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इसको लेकर फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि अभी वो सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि टैक्स विवाद को लेकर पंजाब की आजाद टैक्सी यूनियन ने हिमाचल के बॉर्डर सील करने की चेतावनी दी थी, लेकिन अब इस विवाद को सुलझाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. अब देखना होगा कि सरकार इसको लेकर क्या फैसला लेती है और आगे की रणनीति टैक्सी ऑपरेटर क्या अपनाते हैं.

ये भी पढ़ें: Shimla Punjab Taxi Union: टेम्पो ट्रैवलर पर टैक्स लगाने पर भड़की पंजाब टैक्सी यूनियन, कहा- सरकार वापस ले फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.