सोलन: जिला वासियों को ऐसा नजारा कम ही देखने को मिला होगा, जब कांग्रेस से सोलन के विधायक डॉ. धनी राम शांडिल और उनके दामाद बीजेपी के डॉ. राजेश कश्यप एक साथ कहीं आए हों, लेकिन आज पूर्व सांसद शांता कुमार की बदौलत दोनों एक साथ बैठे और बातचीत की.
दरअसल शांता कुमार सोलन के तीन दिन के प्रवास पर आए हुये है. इसी दौरान पीडबल्यूडी गेस्ट हाऊस में शांता कुमार की पत्रकार वार्ता चल रही थी, जहां डॉ. राजेश कश्यप भी उनके साथ मौजूद थे. तभी कांग्रेसी नेता डॉ. धनी राम शांडिल कांग्रेस की मीटिंग के सिलसिले में वहां पहुंचे. शांता कुमार ने दोनों ससुर दामाद को एक साथ बिठा दिया.
इस मौके पर शांता कुमार ने कहा कि मेरी और डॉ. शांडिल की एक ही पार्टी है और वो है विकास. जो हिमाचल के विकास के साथ होगा वो आगे बढ़ेगा. हालांकि शांता कुमार के इस अंदाज से वहां मौजूद हर कोई हैरान था. वहीं इस मौके पर शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल को अगर विकास की राह पर लाना है दोनों पार्टियों को लड़ाई छोड़ विकास को अपनी पार्टी बनाना है.
ये भी पढ़ें- वायरल हुआ रिश्वत लेते पकड़े गए DSP का वीडियो, मंदिर में जमकर लगा रहे ठुमके