सोलन: जिला सोलन में भाजपा का बुधवार से शिमला संसदीय क्षेत्र का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग लगने जा रहा है. इस अभ्यास वर्ग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत अन्य मंत्रियों समेत पदाधिकारी भाग लेंगे.
इस अभ्यास वर्ग में शिमला, सोलन, सिरमौर के कुल 87 पदाधिकारी भाग लेंगे. शिविर में आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी और पार्टी को किस तरह से मजबूत करना है इसको लेकर भी मंथन किया जाएगा.
अभ्यास वर्ग में कुल 10 विषय रखे जाएंगे
सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जिला के महामंत्री भरत साहनी ने बताया कि इस अभ्यास वर्ग में कुल 10 विषय रखे जाएंगे. शिविर के सफल आयोजन के लिए 14 समितियों का गठन किया गया है और प्रत्येक समिति का एक प्रमुख भी नियुक्त कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी रहेंगे मौजूद
उन्होंने कहा कि भाजपा को मजबूत करने के उद्देश्य से ये अभ्यास वर्ग लगाया जा रहा है जिसमें भाजपा के पदाधिकारियों का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल समेत कई वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन करेंगे.
उन्होंने कहा कि अभ्यास वर्ग में भाजपा की जीत को लेकर नीवं रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी 2022 के लिए क्या लक्ष्य लेकर चल रही है और उसे हासिल करना है इस बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर पाठशाला का नाम, यहां पढ़ें हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम फैसले