कसौली/सोलन:महर्षि मार्कंडेय यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है. (Ragging case registered in Kasauli) कॉलेज के दो सीनियर छात्रों के खिलाफ धर्मपुर थाने में मामला दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के चिकित्सा अधीक्षक को फर्स्ट ईयर के छात्र द्वारा रैगिंग करने की शिकायत की गई थी. शिकायत में छात्र ने दो छात्रों के नाम दिए और आप बीती बताई. शिकायत में युवक ने लिखा कि सात मार्च को छात्र अपने घर से लौटा था.
जब वह यूनिवर्सिटी पहुंचा तो उस दौरान कुछ सीनियर छात्र अपने रूम में पार्टी कर रहे थे. इसे अकेला देखकर उन्होंने इसे कमरे में बुला लिया और यहां उसकी रैगिंग की गई. सीनियर के चंगुल से अपने आपको छुड़वाया और परेशान होकर कमरे में चला गया. आठ मार्च की सुबह युवक ने रैगिंग के बारे वार्डन को बताया. वहीं, जब परिजनों ने युवक से संपर्क करना चाहा तो युवक ने फोन नहीं उठाया.
इसके पश्चात परिजनों ने वार्डन को फोन किया. वार्डन ने परिजनों को इसके के साथ हुई रैगिंग की सूचना दी. परिजनों ने भी इसकी शिकायत परिजन ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प पर दर्ज करवाई. इसके बाद मामला सम्बंधित थाने में आया और पुलिस ने बुधवार को यूनिवर्सिटी में दबिश दी. वहीं ,मामला आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया .एंटी रैंगिंग कमेटी भी इसकी जांच कर रही है. धर्मपुर पुलिस थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि मामला दर्ज किया गया और कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :शिमला स्मार्ट सिटी परियोजना: CM जयराम ने ढली में डबल लेन सुरंग की रखी आधारशिला