बद्दी: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं जिला पुलिस प्रशासन कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मुस्तैदी से अपना काम रहा है, जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा रोजाना नालागढ़ के बाजारों का दौरा किया जा रहा है. मास्क ना लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर पुलिस लोगों के चालान काट रही है.
वहीं, आज नालागढ़ अस्पताल में जब औचक निरिक्षण करने के लिए पुलिस प्रशासन पहुंचा तो अस्पताल में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. ना तो अस्पताल प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाता नजर आया और ना ही इलाज के लिए आए मरीजों को मुंह पर मास्क पहनने को कहता नजर आया, जबकि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नालागढ़ अस्पताल ही एकमात्र सरकारी अस्पताल है जहां पर क्षेत्र व प्रवासी लोग अपना इलाज करवाने आते हैं और जो हालात वहां पर देखे गए तो संक्रमण फैलने का सबसे ज्यादा खतरा नालागढ़ अस्पताल में नजर आया.
जैसे ही पुलिस प्रशासन की टीम अस्पताल में दाखिल हुई तो देखा कि सैकड़ों की तादाद में लोग अस्पताल में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए और जहां कोरोना के टेस्ट हो रहे हैं. वहां पर भारी भीड़ देखने को मिली लोग लाइनों में खड़े दिखाई दिए और जगह-जगह झुंड में बैठे नजर आए. हैरानी की बात यह थी कि अस्पताल प्रशासन की ओर से ना तो कोई कर्मचारी और ना ही कोई डॉक्टर लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के तहत जागरूक करते नजर आए.
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के दिए आदेश
सिटी चौकी के इंचार्ज मंसूराम ने नालागढ़ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा. वहां तैनात होमगार्ड के जवानों को हिदायत दी कि कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सभी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं ताकि कोरोना महामारी को रोक सके.
ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव: 2 डॉक्टरों की सियासत सोलन में खिलाएगी कमल!