ETV Bharat / state

सोलन: मटनाली के पास गहरी खाई में गिरी पिकअप, 2 युवकों की मौत - युवकों की मौत

राजगढ़ सोलन सड़क पर देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत का समाचार मिला है. हादसा देर रात पेश आया बताया जा रहा है और इस घटना का पता आज सुबह एक व्यक्ति चला जिसने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Pickup fell in deep gorge near Matnali solan
दुर्घटनाग्रस्त वाहन.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 3:04 PM IST

सोलन: राजगढ़ सोलन सड़क पर देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत का समाचार मिला है. यह हादसा उस समय पेश आया जब एक पिकअप नंबर एचपी 16- ए-1538 सोलन से राजगढ़ की ओर आ रही थी.

अचानक नियत्रंण खोने से मटनाली के पास गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा देर रात पेश आया बताया जा रहा है और इस घटना का पता आज सुबह एक व्यक्ति चला जिसने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Pickup fell in deep gorge near Matnali solan
दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जहां पिकअप गहरी खाई में गिरी थी और दोनों युवकों के शव भी मौके पर पड़े थे. मरने वालों में चेतन चावला (34) राजगढ़ व संदीप (36) पबियाना राजगढ़ शामिल हैं. पुलिल दल ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल राजगढ़ में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये.

एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा के अनुसार प्रशासन की और से मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर बीस-बीस हजार रुपये प्रदान कर दी गई है.

सोलन: राजगढ़ सोलन सड़क पर देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत का समाचार मिला है. यह हादसा उस समय पेश आया जब एक पिकअप नंबर एचपी 16- ए-1538 सोलन से राजगढ़ की ओर आ रही थी.

अचानक नियत्रंण खोने से मटनाली के पास गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा देर रात पेश आया बताया जा रहा है और इस घटना का पता आज सुबह एक व्यक्ति चला जिसने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Pickup fell in deep gorge near Matnali solan
दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जहां पिकअप गहरी खाई में गिरी थी और दोनों युवकों के शव भी मौके पर पड़े थे. मरने वालों में चेतन चावला (34) राजगढ़ व संदीप (36) पबियाना राजगढ़ शामिल हैं. पुलिल दल ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल राजगढ़ में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये.

एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा के अनुसार प्रशासन की और से मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर बीस-बीस हजार रुपये प्रदान कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.