कसौली/सोलन: जिले के धर्मपुर में एक व्यक्ति के अचानक गिर जाने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमयू अस्पताल भेज दिया है. प्रथम दृष्टया मौत का कारण गिरने से हृदय गति रुकना बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है. (death due to cardiac arrest in kasauli)
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर से पुलिस थाना धर्मपुर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति के गिरने के बाद उसे अस्पताल लाया गया है. सूचना ने बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. व्यक्ति हरीश अगस्ती (49) निवासी गांव झबेचा का रहने वाला था. अस्पताल लाने पर व्यक्ति का ईसीजी किया गया, जिसके बाद व्यक्ति को चिकित्सक ने ब्रॉड डेड घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि व्यक्ति धर्मपुर में कबाड़ का कार्य करता था. सोमवार को भी व्यक्ति वाहन में कबाड़ लेकर घरटी आया था और अचानक गिर गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. उधर, पुलिस थाना प्रभारी राकेश रॉय (Rakesh Roy) ने बताया व्यक्ति के गिरने की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर गई और शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
पढ़ें- सिरमौर: पति से मिलने जा रही पत्नी को नाबालिग ने दी लिफ्ट, फिर जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म