सोलन: परवाणू स्थित नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए दाखिल हुए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल व्यक्ति की रविवार सुबह तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया था. जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया गया था, लेकिन तबीयत में सुधार ना होने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सन्नी कुमार के रूप में हुई है. व्यक्ति को नशा छुड़वाने के लिए केंद्र में दाखिल किया गया था. रविवार सुबह उसके मुंह और नाक से खून बहने लगा जिसके बाद उसे ईएसआई अस्पताल परवाणू लाया गया, लेकिन सोलन रेफर करने के दौरान उसकी मौत हो गई है. हालांकि मामले को लेकर अभी केस दर्ज नहीं हुआ है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बता दें कि इससे पहले 27 अगस्त 2019 को भी एक महिला ने परवाणू थाने में एक अन्य नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ उसके पति जसविंद्र सिंह के साथ मारपीट कर मौत के घाट उतारने का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में भी अभी तक परवाणू पुलिस की कार्रवाई किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. वहीं, अब नशा मुक्ति केंद्र में एक अन्य भर्ती व्यक्ति की मौत हो गई है.
थाना प्रभारी परवाणू रविंद्र ने बताया कि संबंधित व्यक्ति के मुंह और नाक से खून निकल गया था, जिसके बाद उसे परवाणू अस्पताल लाया गया. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सोलन अस्पताल रेफर किया गया. सोलन अस्पताल में व्यक्ति की मौत हो गई. थाना प्रभारी ने कहा कि इसके अलावा पहले वाले मामले की पुलिस जांच कर रही है.