ETV Bharat / state

सलोगड़ा में परेशानी बनी डंपिंग साइट, निर्माणाधीन कालका-शिमला फोरलेन की मिट्टी की जा रही डंप

कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर दूसरे चरण में सोलन (चंबाघाट) से कैथलीघाट तक चल रहे फोरलेन कार्य से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. सलोगड़ा में डंप की जा रही मिट्टी से लगातार भू-स्खलन हो रहा है. इस कारण पत्थर व मलबा किसानों के खेतों तक पहुंच रहा है.

Kalka-Shimla Fourlane dumping site
कालका-शिमला फोरलेन डंपिंग साइट
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 7:23 PM IST

सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर दूसरे चरण में सोलन (चंबाघाट) से कैथलीघाट तक चल रहे फोरलेन कार्य से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. सलोगड़ा के समीप डपिंग साइट पर डंप की गई मिट्टी से जोखडी गांव के लोगों को खासी समस्या आ रही है.

डंप की गई मिट्टी पर कोई भी प्रोटेक्शन न होने के कारण लगातार पत्थर व मलवा गांव की और जा रहा है. इससे जहां लोगों के खेतों के नुकसान होना शुरू हो गया है. वहीं, भारी मात्रा में गांव की तरफ आए मलबे व पत्थर से बाबड़ी भी खराब हो गई है और लोगों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है.

वीडियो

जोखडी गांव के अमर सिंह ने बताया कि सलोगड़ा में डंप की जा रही मिट्टी से लगातार भू-स्खलन हो रहा है. इस कारण पत्थर व मलबा इनकी जमीन तक पहुंच रहा है. इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन इनकी समस्या का हल नहीं निकला है. उन्होंने बताया कि मिटंटी व मलबा आने से उनकी पुश्तैनी जमीन में बनी बाबड़ी में भी खराब हो चुकी है. इससे उन्हें दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

कई बार इस बाबड़ी को साफ़ कर चुके है, लेकिन मिट्टी फेंकने से बार-बार बाबड़ी खराब हो रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी समस्या का जल्द हल निकला जाए, ताकि भविष्य में उनकी जमीन खराब ना हो.

इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 पर भी की गई, लेकिन शिकायत के 25 दिनों बाद ये कहकर पल्ला झाड़ लिया गया कि ये मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. इसके बाद एसडीएम सोलन को शिकायत दी गई. इस पर भी अभी तक कोई करवाई नहीं की गई है.

सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर दूसरे चरण में सोलन (चंबाघाट) से कैथलीघाट तक चल रहे फोरलेन कार्य से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. सलोगड़ा के समीप डपिंग साइट पर डंप की गई मिट्टी से जोखडी गांव के लोगों को खासी समस्या आ रही है.

डंप की गई मिट्टी पर कोई भी प्रोटेक्शन न होने के कारण लगातार पत्थर व मलवा गांव की और जा रहा है. इससे जहां लोगों के खेतों के नुकसान होना शुरू हो गया है. वहीं, भारी मात्रा में गांव की तरफ आए मलबे व पत्थर से बाबड़ी भी खराब हो गई है और लोगों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है.

वीडियो

जोखडी गांव के अमर सिंह ने बताया कि सलोगड़ा में डंप की जा रही मिट्टी से लगातार भू-स्खलन हो रहा है. इस कारण पत्थर व मलबा इनकी जमीन तक पहुंच रहा है. इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन इनकी समस्या का हल नहीं निकला है. उन्होंने बताया कि मिटंटी व मलबा आने से उनकी पुश्तैनी जमीन में बनी बाबड़ी में भी खराब हो चुकी है. इससे उन्हें दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

कई बार इस बाबड़ी को साफ़ कर चुके है, लेकिन मिट्टी फेंकने से बार-बार बाबड़ी खराब हो रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी समस्या का जल्द हल निकला जाए, ताकि भविष्य में उनकी जमीन खराब ना हो.

इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 पर भी की गई, लेकिन शिकायत के 25 दिनों बाद ये कहकर पल्ला झाड़ लिया गया कि ये मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. इसके बाद एसडीएम सोलन को शिकायत दी गई. इस पर भी अभी तक कोई करवाई नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.