सोलन: शहर के सपरून बाईपास में नगर निगम सोलन द्वारा लोगों के पैदल चलने के लिए पेडेस्टल मार्ग और स्लिप रोड का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर, डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा समेत एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राम आसरा खुरल के साथ मौके का निरीक्षण किया. जिन्होंने आश्वासन दिया है कि 31 मार्च से पहले इस पेडेस्टल मार्ग का निर्माण पूरा करके जनता को सौंप दिया जाएगा. साथ ही इसमें जो भी कमियां निगम द्वारा बताई गई है उसे जल्द पूरा करके इसे सुधारा जाएगा.
बता दें कि शहर के सपरून बाईपास का निर्माण कार्य फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा काफी धीमी गति से किया जा रहा था. जिस कारण सोलन शहर के लोगों में इसके प्रति रोष था. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रामआसरा खुरल ने कहा कि शहर के सपरून बाईपास में निगम द्वारा लोगों के चलने के लिए पेडेस्टल मार्ग और स्लिप रोड का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस लेन को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को चलने के लिए सुविधा मिल सके.
![सपरून बाईपास में 31 मार्च तक तैयार होगा पेडस्टल मार्ग और स्लिप रोड.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17862017_a.png)
उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक कंपनी द्वारा इस काम को पूरा कर लिया जाएगा और जो भी कमियां निगम द्वारा उन्हें बताई गई है उसे पूरा किया जाएगा. वहीं, नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि आज प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचआई के साथ उन्होंने शहर के सपरून बाईपास में बन रहे पेडेस्टल मार्ग और स्लिप रोड का निरीक्षण किया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द इसे पूरा कर दिया जाएगा.
वहीं इसके साथ क्रैश बैरियर लगाने और इसकी हाइट बढ़ाने की भी आज एनएचआई से मांग की गई. जिसको लेकर इन्होंने हामी भरी है कि इसे भी जल्द पूरा किया जाएगा. बता दें कि शहर के सपरून बाईपास में जब फोरलेन निर्माण किया गया था तो निगम द्वारा तैयार किया गया पैदल चलने का मार्ग वहां पर टूट गया था. ऐसे में इसको लेकर निगम ने एनएचआई से मांग की थी कि यहां पर पेडेस्टल मार्ग का निर्माण किया जाए जिसको लेकर अब कवायद तेज हो चुकी है और 31 मार्च तक इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में चट्टानों के गिरने से नेशनल हाइवे-5 प्रभावित. दोनों तरफ लगा जाम