ETV Bharat / state

बिजली बिलों का ऑनलाईन करें भुगतान, विद्युत विभाग ने जारी किया लिंक

उपभोक्ता अपना बिजली बिल http://app-hpseb-in/BillViewApp/ लिंक से पीडीएफ फाईल के रूप में डाऊनलोड कर सकते हैं.

Pay electricity bills online
बिजली बिलों का भुगतान करें ऑनलाईन
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 9:04 AM IST

सोलन: कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत घोषित कर्फ्यू के कारण लोग अपने बिजली खपत के मासिक बिल को ऑनलाईन देख कर ऑनलाईन ही भुगतान कर सकते हैं. विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता अशोक धीमान ने कहा कि राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड की ओर से अप्रैल माह के घरेलू व व्यायसायिक बिजली बिल औसतन उपभोग के आधार पर तैयार किए गए हैं.

उपभोक्ता अपना बिजली बिल http://app-hpseb-in/BillViewApp/ लिंक से पीडीएफ फाईल के रूप में डाऊनलोड कर सकते हैं. इसी लिंक पर ऑनलाईन ही बिल की अदायगी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि लिंक को क्रियाशील कर उपभोक्ता को इस पर अपनी 12 नवंबर की कन्जयुमर आईडी लिंक में डालनी होगी और भुगतान के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

उपभोक्ता यह कार्य किसी भी एंड्रायड मोबाईल फोन से कर सकते हैं. अशोक धीमान ने सोलन, कण्डाघाट और सुबाथु के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि लिंक का लाभ उठाकर भुगतान ऑनलाईन ही करें. उन्होंने कहा कि अप्रैल माह के बिजली बिल के सम्बन्ध में शिकायत दूरभाष पर की जा सकती है.

इस सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल 1 एवं 2 सोलन से मोबाईल नम्बर 78070-00900 और दूरभाष नम्बर 223611, सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल 3 सोलन से मोबाईल नम्बर 94180-11375 और दूरभाष नम्बर 227131, सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल कण्डाघाट से मोबाईल नम्बर 94188-28250 और दूरभाष नम्बर 256128 और सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल सुबाथु से मोबाईल नम्बर 98168-31564 और दूरभाष नम्बर 275154 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

अगर किसी उपभोक्ता के बिल में राशि शून्य प्रदर्शित हो रही हो तो वह अपना अप्रैल माह का बिल गत माह के आधार पर अग्रिम जमा कर सकते हैं. यह राशि अगले माह के बिल में से कम कर दी जाएगी. अशोक धीमान ने कहा कि उपभोक्ता उपरोक्त लिंक व अन्य भुगतान विकल्प का प्रयोग कर सकते है.

सोलन: कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत घोषित कर्फ्यू के कारण लोग अपने बिजली खपत के मासिक बिल को ऑनलाईन देख कर ऑनलाईन ही भुगतान कर सकते हैं. विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता अशोक धीमान ने कहा कि राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड की ओर से अप्रैल माह के घरेलू व व्यायसायिक बिजली बिल औसतन उपभोग के आधार पर तैयार किए गए हैं.

उपभोक्ता अपना बिजली बिल http://app-hpseb-in/BillViewApp/ लिंक से पीडीएफ फाईल के रूप में डाऊनलोड कर सकते हैं. इसी लिंक पर ऑनलाईन ही बिल की अदायगी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि लिंक को क्रियाशील कर उपभोक्ता को इस पर अपनी 12 नवंबर की कन्जयुमर आईडी लिंक में डालनी होगी और भुगतान के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

उपभोक्ता यह कार्य किसी भी एंड्रायड मोबाईल फोन से कर सकते हैं. अशोक धीमान ने सोलन, कण्डाघाट और सुबाथु के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि लिंक का लाभ उठाकर भुगतान ऑनलाईन ही करें. उन्होंने कहा कि अप्रैल माह के बिजली बिल के सम्बन्ध में शिकायत दूरभाष पर की जा सकती है.

इस सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल 1 एवं 2 सोलन से मोबाईल नम्बर 78070-00900 और दूरभाष नम्बर 223611, सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल 3 सोलन से मोबाईल नम्बर 94180-11375 और दूरभाष नम्बर 227131, सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल कण्डाघाट से मोबाईल नम्बर 94188-28250 और दूरभाष नम्बर 256128 और सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल सुबाथु से मोबाईल नम्बर 98168-31564 और दूरभाष नम्बर 275154 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

अगर किसी उपभोक्ता के बिल में राशि शून्य प्रदर्शित हो रही हो तो वह अपना अप्रैल माह का बिल गत माह के आधार पर अग्रिम जमा कर सकते हैं. यह राशि अगले माह के बिल में से कम कर दी जाएगी. अशोक धीमान ने कहा कि उपभोक्ता उपरोक्त लिंक व अन्य भुगतान विकल्प का प्रयोग कर सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.