बद्दी: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भुड् में स्थित बद्दी इंटरनेशनल स्कूल में पड़ रही चार साल की बच्ची के साथ बीते शुक्रवार हिमाचल-हरियाणा सीमा पर स्कूल बस ड्राईवर द्वारा दुष्कर्म करनें का मामला सामनें आया था. इस पूरे मामले के बाद सोमवार सुबह अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को देखते हुए बद्दी इन्टरनेशनल स्कूल के प्रशासन का घेराव कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
परिजनों ने स्कूल प्रबधंन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा के नाम पर सिर्फ स्कूल प्रबंधन ने खानापूर्ति ही कर रखी है. उन्होंने कहा की स्कूल प्रबधंन की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, स्कूल में पहुंचे अभिभावकों ने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल प्रशासन के समक्ष अपनी मांगे रखी. जिसमें प्रमुख तौर पर बस के अंदर महिला कंडक्टर की तैनाती और साथ ही बस के अंदर लगे कैमरों को ऑनलाइन किया जाए ताकी बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों की जानकारी सीधे अपनें फोन पर देख सके.
स्कूल प्रिंसिपल मौरिंन पॉल ने अभिभावकों की मागों और बच्चों की सुरक्षा को सज्ञांन में रखते हुए सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और जल्द से जल्द सभी स्कूल बसों में ऑनलाइन कैमरे चलाने की बात कही. वहीं स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों के आग्रह पर पीडित बच्ची के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए स्कूल द्वारा मुफ्त पढ़ाई करवाई जाएगी.
अभिभावकों नें स्कूल प्रबधंन को चेतावनी देते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. मांगें पूरी न होने की स्थिति में सभी अभिभावक सड़कों पर उतर कर स्कूल प्रबधंन के खिलाफ मोर्चा खोल देगें.
बता दें कि दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों ने पंचकूला स्थित महिला थाना में मामला दर्ज करवाया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पचंकूला महिला थाना पुलिस ने आरोपी बस चालक निरंजन उर्फ हनी को बीते शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढ़ें: प्लानिंग बोर्ड री बैठक च 7900 करोड़ रुपये री योजनां जो मिली मंजूरी, देखा हिमचाल री बड्डी खबरां