सोलन: जिला सोलन में पर्यटन विभाग ने बिना पंजीकरण के चल रहे होटलों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने धर्मपुर के एक होटल को सील करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके लिए विभाग ने डी.सी. सोलन से एस.डी.एम. की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का भी आग्रह किया है ताकि होटल को सील करने की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक विभाग ने पंजीकरण करवाने के लिए होटल को नोटिस भी जारी किया था लेकिन होटल प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इससे पूर्व पर्यटन विभाग ने कुमारहट्टी में भी एक होटल को सील किया था.
पंजीकरण नहीं किया तो पहले काटा जाएगा बिजली-पानी
इसी तरह विभाग की टीम ने बिना पंजीकरण धर्मपुर क्षेत्र में चल रहे एक अन्य होटल और 3 रेस्तरां पर भी जुर्माना लगाया है. विभाग ने चायल में बिना पंजीकरण के चल रहे 3 होटलों पर 5 से 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. यदि समय रहते पंजीकरण नहीं किया गया तो पहले बिजली-पानी काटा जाएगा और उसके बाद सील किया जाएगा.
ये भी पढ़े: अम्ब दुष्कर्म मामला: पुलिस गिरफ्त में स्कूल प्रधानाचार्य, पूरे स्टाफ का तबादला
कंडाघाट में पर्यटन विभाग की टीम ने एक नामी होटल को ओवर चार्जिंग करते हुए पकड़ा है. इस होटल पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. विभाग ने जिला सोलन में पिछले 5 महीने में बिना पंजीकरण के चल रहे होटलों पर करीब 1.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
क्यों नहीं कराया पंजीकरण
पर्यटन विभाग में पंजीकरण करने के लिए होटल को टी.सी.पी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व कुछ अन्य विभागों को अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. जिन होटलों के पास विभिन्न विभागों की एन.ओ.सी. नहीं है वह ओयो और मेक माय ट्रिप में पंजीकरण करवाकर अपना कारोबार कर रहे हैं. जबकि हिमाचल प्रदेश पर्यटन एक्ट के तहत पंजीकरण करवाना अनिवार्य है.
क्या कहते हैं उपनिदेशक पर्यटन विभाग सोलन
उपनिदेशक जिला पर्यटन विभाग सोलन विवेक चौहान ने बताया कि धर्मपुर के पास बिना पंजीकरण के चल रहे एक होटल को सील करने के आदेश दिए गए हैं. जबकि धर्मपुर क्षेत्र में ही एक अन्य होटल व 3 रेस्तरां तथा चायल के 3 होटलों पर जुर्माना लगाया गया है.