ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी: फेसबुक पर गाड़ी बेचने के नाम पर व्यक्ति से ऐंठे 3 लाख

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 10:22 AM IST

धर्मपुर में एक व्यक्ति को फेसबुक पर विज्ञापन देखकर गाड़ी खरीदना महंगा पड़ गया. व्यक्ति से फेसबुक पर गाड़ी बेचने के नाम पर 3 लाख रुपये ले लिए गए, लेकिन इसके बावजूद भी गाड़ी की डिलीवरी नहीं की गई. वहीं, अब पीड़ित व्यक्ति ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

Online fraud on facebook
फेसबुक पर ऑनलाइन धोखाधड़ी

सोलन: धर्मपुर में एक व्यक्ति को फेसबुक पर विज्ञापन देखकर गाड़ी खरीदना महंगा पड़ गया. व्यक्ति से फेसबुक पर गाड़ी बेचने के नाम पर 3 लाख रुपये ले लिए गए, लेकिन इसके बावजूद भी गाड़ी की डिलीवरी नहीं की गई.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक पर गाड़ी खरीदने के लिए एक व्यक्ति से फोन पर संपर्क किया. व्यक्ति ने खुद को सेना का जवान बताकर गाड़ी देने से पहले करीब डेढ़ लाख की राशि ऑनलाइन अपने खाते में डलवाने के बाद फोन बंद कर दिया. पैसा देने के बाद भी पीड़ित व्यक्ति को गाड़ी न मिलने पर उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी है.

पुलिस के अनुसार प्रकाश निवासी बठोल गांव सोलन ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह पेशे से टैक्सी ड्राइवर है. उसने फेसबुक पर अमित चंद के नाम पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन देखा, जिसके बाद उसने व्यक्ति से फोन पर संपर्क किया. आरोपी ने बताया कि वह सेना में नौकरी करता है और आजकल जीरकपुर में हवाई अड्डे पर ड्यूटी पर तैनात है और वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी बेचना चाहता है. इसने अपना खाता संख्या इसे दिया.

प्रकाश ने अमित चंद को पहले बुकिंग के लिए पहले पांच हजार रुपये इसके खाते में जमा करवाने को कहा. इसके अलावा बाकी रकम एक महीने में देने को कहा. एक अप्रैल से एक मई तक अमित चंद के दिए हुए पेटीएम खाते में कुल 2 लाख 90 हजार रुपये गूगल पे से अलग-अलग खाता नंबरों में भेजे. इसके बावजूद अभी तक गाड़ी की डिलीवरी नहीं की गई है.

अब आरोपी ने अपना फोन भी बंद कर दिया है. एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: बिना मास्क घूमने वालों के कटे चालान, वसूला गया 500-500 रूपये जुर्माना

सोलन: धर्मपुर में एक व्यक्ति को फेसबुक पर विज्ञापन देखकर गाड़ी खरीदना महंगा पड़ गया. व्यक्ति से फेसबुक पर गाड़ी बेचने के नाम पर 3 लाख रुपये ले लिए गए, लेकिन इसके बावजूद भी गाड़ी की डिलीवरी नहीं की गई.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक पर गाड़ी खरीदने के लिए एक व्यक्ति से फोन पर संपर्क किया. व्यक्ति ने खुद को सेना का जवान बताकर गाड़ी देने से पहले करीब डेढ़ लाख की राशि ऑनलाइन अपने खाते में डलवाने के बाद फोन बंद कर दिया. पैसा देने के बाद भी पीड़ित व्यक्ति को गाड़ी न मिलने पर उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी है.

पुलिस के अनुसार प्रकाश निवासी बठोल गांव सोलन ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह पेशे से टैक्सी ड्राइवर है. उसने फेसबुक पर अमित चंद के नाम पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन देखा, जिसके बाद उसने व्यक्ति से फोन पर संपर्क किया. आरोपी ने बताया कि वह सेना में नौकरी करता है और आजकल जीरकपुर में हवाई अड्डे पर ड्यूटी पर तैनात है और वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी बेचना चाहता है. इसने अपना खाता संख्या इसे दिया.

प्रकाश ने अमित चंद को पहले बुकिंग के लिए पहले पांच हजार रुपये इसके खाते में जमा करवाने को कहा. इसके अलावा बाकी रकम एक महीने में देने को कहा. एक अप्रैल से एक मई तक अमित चंद के दिए हुए पेटीएम खाते में कुल 2 लाख 90 हजार रुपये गूगल पे से अलग-अलग खाता नंबरों में भेजे. इसके बावजूद अभी तक गाड़ी की डिलीवरी नहीं की गई है.

अब आरोपी ने अपना फोन भी बंद कर दिया है. एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: बिना मास्क घूमने वालों के कटे चालान, वसूला गया 500-500 रूपये जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.