सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुआ है. यह व्यक्ति कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ से सोलन आया था और स्वयं होम आइसोलेट था.अब तेज बुखार आने के बाद व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती किया है.
कोरोना वायरस के संदिग्ध के आने पर सोलन में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. शुक्रवार शाम को संदेह होने पर व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था और आइसोलेशन में भर्ती किया गया था. अस्पताल में अब कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या दो हो गई है, जबकि इससे पहले अस्पताल में भर्ती हुए 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था.
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से सोलन आए व्यक्ति को खांसी, बुखार होने पर अस्पताल लाया गया है और आइसोलेशन में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति पांच अप्रैल को चंडीगढ़ से सोलन आया है.नोडल ऑफिसर डॉ. कमल अटवाल ने बताया कि कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध मामला अस्पताल में आया है. व्यक्ति चंडीगढ़ से लौटा है और खांसी, बुखार होने पर अस्पताल लाया गया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को भी दिल्ली से सोलन लौटे व्यक्ति को संदेह होने पर अस्पताल लाया गया है.