सोलन: उपमंडल नालागढ़ के भाटिया सनेढ़ में एक नवविवाहित युवती ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. भाटिया सनेढ़ गांव की की बहू जो कि नवविवाहित थी जिसकी 4 महीने पहले भाटिया सनेढ़ के बलराम से शादी हुई थी.
नवविवाहित युवती ने रविवार को सुबह घर के साथ लगते जंगल में पेड़ के साथ रस्सी से फंदा लगा लिया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने जंगल में पेड़ से लटका शव देखा जिसके बाद उसकी सूचना गांव के प्रधान को दी.
पंचायत के प्रधान में जानकारी देते हुए बताया की 2 दिन पहले ही नवविवाहित युवती अपने मायके से ससुराल आई थी, लेकिन आज सुबह -सुबह ही अपने घर से खेतों की ओर निकली थी जिसके बाद लोगों ने इसको पेड़ से लटका देखा और जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें- International Yoga Day: हिमाचल की हस्तियों ने कुछ इस तरह किया योग