सोलनः सोलन शहर के लोगों को उचित पेयजल सुविधा मुहैया करवाने के लिए नगर निगम के पास 1 करोड़ 40 लाख की राशि मिल चुकी है. प्रदेश सरकार की ओर से सोलन नगर निगम के लिए यह सौगात दी गई है. गर्मियों में हमेशा की तरह सोलन शहर में आने वाली पानी की किल्लत को लेकर अब नगर निगम ने अपना मास्टर प्लान तैयार कर लिया है.
निगम को मिली 1 करोड़ 40 लाख की राशि
नगर निगम सोलन के आयुक्त प्रशांत सरकैक ने कहा कि पेयजल सुविधाओं को लेकर निगम को 1 करोड़ 40 लाख की राशि मिली है. इससे शहर में लोगों को आ रही पेयजल योजनाओं का निदान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले शहर में जितने भी पुरानी पानी की पाइप को बदला जाएगा. गर्मी में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए शहरों में स्टोरेज टैंक बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सरकार से अभी उन्हें 1 करोड़ 40 लाख मिला है.
शहर में 17 से 22 लाख गैलन पानी की खपत
शहर में रोजाना 17 से 22 लाख गैलन पानी की खपत रहती है, लेकिन गर्मियों में जल संकट और बरसात से गाद के चलते कई जगह पर पाइप लाइन टूटने से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है.
इससे कई मर्तबा शहर में जल संकट गहरा जाता है. अब इस योजना से कई रिहायशी इलाकों सहित जगह-जगह पर खराब पेयजल योजनाओं को सबसे पहले ठीक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी किसान मोर्चा: राकेश शर्मा