सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में देर रात एक नेपाली मूल के 45 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में करवाया जा रहा है. एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शहर के आंजी में बीती देर रात एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने अपने घर के समीप खुदकुशी की है.
जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान राम सिंह, उम्र करीब 45 वर्ष के के रूप में हुई है. जोकि अपने परिवार के साथ सोलन के आंजी मे बलविंदर सिंह के खेतों में काम करता था. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से और परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर मृतक व्यक्ति द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया होगा? फिलहाल सोलन पुलिस ने थाना सदर सोलन में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगामी जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
वहीं, स्थानीय व्यक्ति संजय ठाकुर ने बताया की देर रात करीब साढ़े 11 बजे नेपाली मूल के व्यक्ति राम सिंह ने खुदकुशी की है. जैसे ही इस बारे में पता चला तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति आंजी में खेतों में ठेके पर काम करता था और अपने परिवार के साथ यहां पर रह रहा था. लेकिन व्यक्ति ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया इस बारें कुछ नहीं कहा जा सकता. फिलहाल पुलिस पता लगाने का काम करेगी कि आखिर व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की.
ये भी पढ़ें: ऊना में महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत और दुर्व्यवहार, ऑफिस में काम करने वाले कर्मी और ब्रांच मैनेजर पर लगा आरोप