सोलन: प्रदेश के जंगलों में बिरोजा निकालने से पेडों को हो रहे नुकसान को कम करने के लिए सरकार अब बोर होल प्रणाली का इस्तेमाल करेगी. जिला सोलन में स्थित नौणी विश्वविद्यालय ने अब बिरोजा निकालने के लिए बोर होल प्रणाली इजाद की है. बोर होल प्रणाली पर आयोजित कार्यशाला के समापन सत्र में वन मंत्री गोविंद सिहं ठाकुर ने शिरकत की.
इस दौरान वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल की बहुमूल्य वन संपदा को सुरक्षित रखने के लिए हर कदम उठा रही है. सरकार 2030 तक प्रदेश के वन क्षेत्र को बढ़ाकर 30% करने की दिशा में कार्य कर रही है. इस कार्य में सभी की सहभागिता होनी चाहिए.
वन एवं परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश वन निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया है कि विश्वविद्यालय की ओर से किए जा रहे खोज का पूरा लाभ उठाएं. नौणी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने 80 के दशक में पेड़ के तने को क्षति से बचाने के लिए बिरोजा निकालने की तकनीक अपनाई थी. सघन रूप से बिरोजा निकालने के कारण चीड़ के हजारों पेड़ों को नुकसान हुआ था. पेड़ों को नुकसान से बचाने के लिए बोर होल तकनीक विकसित की गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को बचाना है: नशे के खिलाफ मुहिम जारी, सोलन पुलिस ने चालकों को किया जागरूक