सोलन: नगर निगम सोलन ने विकास कार्यों में तेजी लाने को लेकर अपनी आय को बढ़ाने के लिए एक पहल शुरू की है, जिसके तहत शहर में निगम के अधीन चल रही दुकानों से अब रेंट रिकवरी की जा रही है. दरअसल, बीते काफी लंबे समय से निगम को यह शॉप रेंट दुकानदारों द्वारा नही दिया गया है, लेकिन अब यह रेंट बढ़कर एक करोड़ तक जा पहुंची है, जिसको लेकर निगम ने अब मुहिम शुरू कर दी है. वहीं, निगम ने 1 अप्रैल से अभी तक दुकानों से 40 लाख रेंट रिकवर किए हैं.
जानकारी के अनुसार, निगम की शहर में चलने वाली करीब 236 दुकानें हैं. जिनके अलग-अलग मानकों के आधार पर रेंट तय किया हुआ है. इसमे बदलाव को लेकर भी निगम कार्य करना चाहती है, लेकिन अभी बकाया रेंट ही दुकानदार चुकता नही कर पा रहे हैं. वहीं, अब दुकानों के बकाया का आंकड़ा करीब 1 करोड़ 41 हजार है, जो दुकानदारों को निगम को शॉप रेंट के रूप में देना है.
नगर निगम सोलन की सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा ने बताया कि निगम द्वारा अपनी आय को बढ़ाने के लिए निगम की मेयर पूनम ग्रोवर और कमिश्नर जफर इकबाल ने एक निर्णय लिया था कि जो शॉप निगम के अधीन शहर में चलती है वो करीब 236 हैं, ऐसे में इससे करीब एक करोड़ 41 हजार का रेंट रिकवर होना है. उसके लिए मुहिम चलाई गई है और 1 अप्रैल से लेकर आज तक दुकानों से करीब 40 लाख रेंट रिकवर किया गया है.
प्रियंका चंद्रा ने बताया कि सप्ताह के हर मंगलवार को निगम यह रिकवरी करती है, निगम आय को बढ़ाने के लिए कार्य भी कर रही है और समय-समय पर दुकानदारों को नोटिस भी दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुकानदारों से भी बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि वे पुराना रेंट चुका कर रेंट एग्रीमेंट को भी रिन्यू करवा लें, लेकिन अभी भी कुछ दुकानदार नहीं मान रहे हैं, उन्हें नोटिस भी दिए जा रहे हैं. प्रियंका चंद्रा ने बताया कि जो लोग रिस्पांस नहीं दे रहे हैं, उनके मामले लोक अदालत में भी निगम द्वारा लगाया जा रहा है. उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द अपना पुराना रेंट चुका दें ताकि नया शॉप एग्रीमेंट रिन्यू हो सके.