ETV Bharat / state

मशरूम सिटी सोलन में 1 दिन में 30 रुपए सस्ता हो गया मशरूम, 100 रुपए किलो बिका, जानें कारण

मशरूम सिटी सोलन में मशरूम के दाम आज 30 रुपए तक धड़ाम से गिर गए. 1 सप्ताह से मशरूम 120 से 130 रुपए बिक रहा था,लेकिन मंडी में मशरूम की आवक ज्यादा होने के चलते मशरूम का दाम गिर गया. (mushroom prices reduced in mushroom city solan)

mushroom prices low in solan
mushroom prices low in solan
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 8:42 AM IST

सोलन: सब्जियों के दामों में कमी के बाद अब मशरूम सिटी सोलन में मशरूम के दामों में भी 30 रुपए तक की कमी आ गई है. 1 सप्ताह से जहां मशरूम 120 से 130 रुपए किलो बिक रहा था,वहीं आज यानी शुक्रवार को 100 रुपए किलो बिका. जानकारों का मानना है कि मशरूम की पैदावार ज्यादा होने से सब्जी मंडी सोलन में अब इसके दाम गिरते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले 1 सप्ताह से यही मशरूम 120 ₹130 प्रति किलो बिक रहा था, लेकिन आज सप्लाई सब्जी मंडी सोलन में ज्यादा हुई, ऐसे में इसकी डिमांड कम हो गई दामों में कमी आ गई.

यहां से मंडी पहुंच रहा मशरूम: यह मशरूम सोलन के साथ लगते क्षेत्र बसाल,देवठी,शमलेच,शामती,नौणी और इसके आसपास के क्षेत्रों से सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहा है. बेहतर क्वालिटी का मशरूम सब्जी मंडी सोलन में आ रहा है, लेकिन अधिक मात्रा में पहुंचने के कारण इसके दाम गिर गए. सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती हेमंत साहनी का कहना है कि आज सब्जी मंडी सोलन में मशरूम अधिक मात्रा में पहुंचा. ऐसे में इसके दामों में गिरावट आई है. करीब 30 रुपए तक आज सब्जी मंडी सोलन में मशरूम के दाम गिर गए.वहीं ,आज सब्जी मंडी सोलन में पहाड़ी गोभी 4 रुपए किलोतक के दाम मिले हैं वहीं मटर 22 रुपए किलो सब्जी मंडी सोलन में आज बिका.

आज सब्जियों का भाव: बता दें कि आज सब्जी मंडी सोलन में पहाड़ी मटर ₹22 किलो तक बिका है .इसी के साथ टमाटर जोंकि अहमदाबाद से सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहा है वह प्रतिक क्रेट ₹400 तक बिका.आज प्याज सब्जी मंडी सोलन में ₹14 किलो, पहाड़ी गोभी 4 किलो, हरियाणा से आने वाली गोभी ₹5 किलो, ब्रोकली ₹15 किलो,शिमला मिर्च ₹42 किलो,बैंगन ₹30 किलो, करेला ₹80 किलो, भिंडी ₹70 किलो, बंद गोभी ₹5 किलो,फ्रास्बीन ₹50 किलो,गाजर ₹15 किलो लहसुन ₹45 किलो, आलू ₹6.50 किलो तक बिका.

सब्जियों के दामों में कमी से किसान परेशान: हिमाचल प्रदेश में जहां एक तरफ बारिश ना होने से सूखे जैसे हालात बन चुके हैं. वहीं ,दूसरी तरफ किसान फसलों के दाम उचित ना मिलने से परेशान दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश में इन दिनों नगदी फसलों का सीजन है, लेकिन नकदी फसलों के किसानों को बेहतर दाम नहीं मिल पा रहे. करीब 10 दिनों से पहाड़ी मटर और पहाड़ी गोभी के दाम किसानों को बेहतर नहीं मिल रहा है. किसानों को जेब से गाड़ी का भाड़ा देना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें : पहाड़ी मटर को पंजाब और महाराष्ट्र की सस्ती मटर से मिल रही चुनौती, पहाड़ी गोभी के दाम हरियाणा की गोभी से कम

सोलन: सब्जियों के दामों में कमी के बाद अब मशरूम सिटी सोलन में मशरूम के दामों में भी 30 रुपए तक की कमी आ गई है. 1 सप्ताह से जहां मशरूम 120 से 130 रुपए किलो बिक रहा था,वहीं आज यानी शुक्रवार को 100 रुपए किलो बिका. जानकारों का मानना है कि मशरूम की पैदावार ज्यादा होने से सब्जी मंडी सोलन में अब इसके दाम गिरते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले 1 सप्ताह से यही मशरूम 120 ₹130 प्रति किलो बिक रहा था, लेकिन आज सप्लाई सब्जी मंडी सोलन में ज्यादा हुई, ऐसे में इसकी डिमांड कम हो गई दामों में कमी आ गई.

यहां से मंडी पहुंच रहा मशरूम: यह मशरूम सोलन के साथ लगते क्षेत्र बसाल,देवठी,शमलेच,शामती,नौणी और इसके आसपास के क्षेत्रों से सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहा है. बेहतर क्वालिटी का मशरूम सब्जी मंडी सोलन में आ रहा है, लेकिन अधिक मात्रा में पहुंचने के कारण इसके दाम गिर गए. सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती हेमंत साहनी का कहना है कि आज सब्जी मंडी सोलन में मशरूम अधिक मात्रा में पहुंचा. ऐसे में इसके दामों में गिरावट आई है. करीब 30 रुपए तक आज सब्जी मंडी सोलन में मशरूम के दाम गिर गए.वहीं ,आज सब्जी मंडी सोलन में पहाड़ी गोभी 4 रुपए किलोतक के दाम मिले हैं वहीं मटर 22 रुपए किलो सब्जी मंडी सोलन में आज बिका.

आज सब्जियों का भाव: बता दें कि आज सब्जी मंडी सोलन में पहाड़ी मटर ₹22 किलो तक बिका है .इसी के साथ टमाटर जोंकि अहमदाबाद से सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहा है वह प्रतिक क्रेट ₹400 तक बिका.आज प्याज सब्जी मंडी सोलन में ₹14 किलो, पहाड़ी गोभी 4 किलो, हरियाणा से आने वाली गोभी ₹5 किलो, ब्रोकली ₹15 किलो,शिमला मिर्च ₹42 किलो,बैंगन ₹30 किलो, करेला ₹80 किलो, भिंडी ₹70 किलो, बंद गोभी ₹5 किलो,फ्रास्बीन ₹50 किलो,गाजर ₹15 किलो लहसुन ₹45 किलो, आलू ₹6.50 किलो तक बिका.

सब्जियों के दामों में कमी से किसान परेशान: हिमाचल प्रदेश में जहां एक तरफ बारिश ना होने से सूखे जैसे हालात बन चुके हैं. वहीं ,दूसरी तरफ किसान फसलों के दाम उचित ना मिलने से परेशान दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश में इन दिनों नगदी फसलों का सीजन है, लेकिन नकदी फसलों के किसानों को बेहतर दाम नहीं मिल पा रहे. करीब 10 दिनों से पहाड़ी मटर और पहाड़ी गोभी के दाम किसानों को बेहतर नहीं मिल रहा है. किसानों को जेब से गाड़ी का भाड़ा देना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें : पहाड़ी मटर को पंजाब और महाराष्ट्र की सस्ती मटर से मिल रही चुनौती, पहाड़ी गोभी के दाम हरियाणा की गोभी से कम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.