ETV Bharat / state

सोलन नगर परिषद उपचुनाव में भाजपा समर्थित की जीत, स्वाति ने 217 मतों से हासिल की जीत

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 8:52 PM IST

सोलन के नगर परिषद उपचुनावों में भाजपा समर्थित स्वाति ने 217 मतों से कांग्रेस को मात दी. साथ ही स्वाति ने मीडिया के माध्यम से सभी मतदाताओं को धन्यावद किया .

municipal council election in solan

सोलनः नगर परिषद सोलन के वार्ड नम्बर चार के उपचुनावों में कांग्रेस और भाजपा में आमने सामने की टक्कर थी. हालांकि यह चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं थे, लेकिन स्वाति और किरण को अपने अपने दलों से समर्थन जरूर प्राप्त था.

यही वजह है कि दोनों दलों ने यहां जीत हासिल करने के लिए बेहद पसीना बहाया, लेकिन पच्छाद के उप चुनावों के बाद कांग्रेस को एक बार फिर से सोलन में हताशा हाथ लगी. जनता ने अपना समर्थन भाजपा समर्थित स्वाती को दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

जीत हासिल करते ही भाजपा नेताओं ने बाजार में विजय रैली निकाली और विजेता स्वाति के साथ शहर में नारे लगाते हुए सभी का धन्यावाद भी किया. इस मौके पर विजय हासिल कर चुकी स्वाति ने मीडिया के माध्यम से सभी मतदाताओं को धन्यावद दिया और वार्ड नम्बर चार की जनता ने उन पर जताया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगी.

सोलनः नगर परिषद सोलन के वार्ड नम्बर चार के उपचुनावों में कांग्रेस और भाजपा में आमने सामने की टक्कर थी. हालांकि यह चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं थे, लेकिन स्वाति और किरण को अपने अपने दलों से समर्थन जरूर प्राप्त था.

यही वजह है कि दोनों दलों ने यहां जीत हासिल करने के लिए बेहद पसीना बहाया, लेकिन पच्छाद के उप चुनावों के बाद कांग्रेस को एक बार फिर से सोलन में हताशा हाथ लगी. जनता ने अपना समर्थन भाजपा समर्थित स्वाती को दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

जीत हासिल करते ही भाजपा नेताओं ने बाजार में विजय रैली निकाली और विजेता स्वाति के साथ शहर में नारे लगाते हुए सभी का धन्यावाद भी किया. इस मौके पर विजय हासिल कर चुकी स्वाति ने मीडिया के माध्यम से सभी मतदाताओं को धन्यावद दिया और वार्ड नम्बर चार की जनता ने उन पर जताया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगी.

Intro:सोलन नगर परिषद उपचुनाव में भी भाजपा ने जीत की दर्ज ,वार्ड नम्बर 4 में लहराया भाजपा का परचम....
:-भाजपा समर्थित स्वाति ने 217 मतों से जीत की हासिल
:-स्वाति ने विजय दिलाने के लिए किया मतदाताओं का धन्यावाद

सोलन नगर परिषद के वार्ड नम्बर चार के उपचुनावों में कांग्रेस और भाजपा में आमने सामने की टक्कर थी | हालांकि यह चुनाव पार्टी सिम्बल पर नहीं थे लेकिन स्वाति और किरण को अपने अपने दलों से समर्थन जरूर प्राप्त था | यही वजह है कि दोनों दलों ने यहाँ जीत हासिल करने के लिए बेहद पसीना बहाया | लेकिन पच्छाद के उप चुनावों के बाद कांग्रेस को एक बार फिर से सोलन में हताशा हाथ लगी | जनता ने अपना समर्थन भाजपा समर्थित स्वाती को दिया | जीत हासिल करते ही भाजपा नेताओं ने बाज़ार में विजय रैली निकाली और विजेता स्वाति के साथ शहर में नारे लगाते हुए सभी का धन्यावाद भी किया |

Body:इस मौके पर विजय हासिल कर चुकी स्वाति ने मीडिया के माध्यम से सभी मतदाताओं को धन्यावद दिया और कहा कि जो भरोसा उन पर वार्ड नम्बर चार की जनता ने उन पर जताया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगी और वार्ड का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी |

बाईट.....स्वाति BJP condidate

Conclusion:
अधिक जानकारी देते हुए एस डी एम सोलन रोहित राठौर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किरण को 394 वोट पड़े वहीँ स्वाति को 611 वोट पड़े वहीँ 9 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया | इस तरह से कुल 1014 वोट पड़े और 217 मतों से स्वाति ने विजय हासिल की |

बाईट...sdm .....Rohit rathord
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.