सोलन: नगर निगम सोलन का दूसरा बजट 16 मई को पेश होने जा रहा है जिसके लिए नगर निगम सोलन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. निगम का यह दूसरा बजट है ऐसे में शहर के लोगों को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. बजट का सबसे अधिक हिस्सा शहर के विकास कार्यो पर खर्च होगा. इसके अलावा नगर निगम को अपनी आय बढ़ाने की चुनौती भी है. ऐसे में आय व व्यय को संतुलित करके ही बजट का प्रारूप तैयार किया गया है.
ग्रीन एनर्जी को लेकर इस बजट में किया जाएगा विशेष प्रावधान: दरअसल, नगर निगम सोलन ने बजट को लेकर सभी विभागों के साथ एक बैठक भी की है जिसमें कमियों के बारे में पता लगाया गया है. ताकि शहर में किन-किन विकास कार्यों को प्रमुखता से उठाया जा सकता है. विशेषकर शहर के सौंदर्यीकरण और ग्रीन एनर्जी को लेकर नगर निगम के इस बजट में विशेष प्रावधान किया जायेगा. नगर निगम सोलन कमिश्नर जफर इकबाल ने बताया कि 16 मई को नगर निगम सोलन का बजट प्रस्तावित है ऐसे में इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है, रोड साइड पर जो भी शहर में ड्रेनेज सिस्टम है जो ढकी नहीं गई है उसे ढकने के लिए कार्य किया जाना है और फुटपाथ का बेहतर तरीके से निर्माण शहर में हो उसको लेकर भी कार्य किया जाएगा.
सोलन शहर में पार्किंग की है सबसे बड़ी समस्या: इसके साथ सोलन शहर में ग्रीन एनर्जी सोलर पैनल को प्रमोट किया जाए इसको लेकर भी बजट में चर्चा की जाएगी और इसको लेकर प्रावधान किया जाएगा. वही सोलन शहर में एक सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है जहां शहर में पार्किंग को लेकर जगह उपलब्ध होगी. उसको लेकर कार्य किया जाएगा. बता दें कि नगर निगम सोलन द्वारा जारी किए जा रहे बजट में मुख्य फोकस शहर में पार्किग सुविधा मुहैया करवाए जाने को लेकर रहेगा.
बता दें, नगर निगम ने शहर में करीब 10 से 12 पार्किग स्थल विकसित कर रखे हैं लेकिन वाहनों की बढ़ती संख्या की अपेक्षा ये छोटे पड़ रहे हैं. इस कारण लोगों को सड़क किनारे ही वाहन पार्क करना पड़ता हैं. ऐसे में प्रत्येक वार्ड में पार्किग स्थल के लिए बजट का प्रविधान किया जा सकता है. इसी के साथ बजट में विकास के साथ आय के साधन बढ़ाए जाने पर भी जोर रहेगा.
ये भी पढ़ें: नगर निगम सोलन में जफर इकबाल ने संभाला कमिश्नर का कार्यभार, कहा- शहर का विकास मेरी प्राथमिकता