सोलन: हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच 13 अप्रैल से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसके लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. अगर जिला सोलन की बात की जाए तो यहां बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 153 सेंटर बनाए गए हैं. जिला में दसवीं के करीब 7,428 बच्चे और 12वीं में 6,394 बच्चे बोर्ड की परीक्षा शामिल होंगे.
एग्जाम सेंटर को किया जा रहा सेनिटाइज
सोलन शिक्षा विभाग के उपनिदेशक योगेंद्र मैखैक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है. इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. जिन केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा होने वाली हैं, वहां पर कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा. परीक्षा हॉल को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा और बच्चों को मास्क लगाना जरूरी किया गया है.
13 अप्रैल से होगी शुरू परीक्षाएं
उपनिदेशक योगेंद्र मैखैक ने बताया कि एसओपी के मुताबिक बच्चों को पेपर देते समय मास्क लगाना अनिवार्य है. कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए बोर्ड की परीक्षाएं बाद में विभाग के निर्देशानुसार आयोजित की जाएगी. फिलहाल 13 अप्रैल से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए सोलन शिक्षा विभाग पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ेंः 13 अप्रैल को चुना जाएगा मंडी का मेयर, प्रथम नागरिक के लिए जोर आजमाइश, रेस में 4 नाम