बद्दी: बरोटीवाला थाने के तहत कुल्हाड़ीवाला और टिपरा खड्ड में खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं. इन दिनों दोनों खड्डों को छलनी किया गया है. यहां रातो-रात खनन सामग्री हरियाणा में पहुंचाई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित करने के बाद भी उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. खनन विभाग की ओर से जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों ने बरोटीवाला पुलिस को मौके पर ले जाकर खनन दिखाया.
कुल्हाड़ीवाला निवासी रामनाथ ने बताया कि उसने इस बारे में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की, लेकिन खनन इंस्पेक्टर ने यह कह कर सफाई दी कि मौके पर कोई खनन नहीं हुआ है. उसने दोबारा हेल्प लाइन पर शिकायत भेजी है. रामनाथ का कहना है कि जब हेल्प लाइन में भी जांच सही नहीं होती है तो इसका कोई मतलब नहीं रह गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि पहले निचली हिस्से में खनन होता था, लेकिन अब खड्ड के दूसरी ओर छिप कर खनन किया जा रहा है. यह खनन सामग्री हिमाचल सीमा के साथ लगते हरियाणा में पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने इसके बारे में खनन इंस्पेक्टर हेमराज को सूचना दी है, लेकिन उनका कहना है कि यहां पर कोई खनन नहीं है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि खनन विभाग भी खनन माफियों का साथ दे रहा है.
वहीं, इस संबंध में खनन निरीक्षक हेमराज से कई बार मोबाइल पर संपर्क किया. बरोटीवाला थाना प्रभारी मोहर सिंह चौहान ने बताया कि वे मौके पर गए थे और काफी मात्रा में खनन हुआ है. यह खनन कुछ दिन पहले हुआ था. खड्ड के साथ एक फेक्टरी के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-BBN में प्याज ने निकाले लोगों के आंसू, बाजार में बिक रहा 80 रुपये किलो