सोलन: जिला सोलन की ग्राम पंचायत धर्मपुर में मां मनसा देवी की पूजा के साथ आज शाम सात बजे तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ होगा. कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे और विशेष पूजा अर्चना कर मेले का आगाज करेंगे. यह मेला 28 मार्च से 30 मार्च तक मनाया जाएगा. वहीं, मंगलवार सुबह 11 बजे डीसी सोलन कृतिका कुल्हरी ने मेले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
धर्मपुर रेलवे स्टेशन परिसर में होगा माता का जागरण: वहीं, आज शाम 7 बजे विधायक विनोद सुल्तानपुरी प्रदर्शनियों और माता के जागरण का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही ये जिला स्तरीय मेला शुरू हो जाएगा. मां मनसा देवी मेले में पहले दिन जागरण का आयोजन होगा. जबकि अन्य दो सांस्कृतिक संध्याओं में पहाड़ी और पंजाबी कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे. मेले के पहले दिन जागरण में यमुना नगर की "मनू सिकंदर एंड पार्टी" माता का गुणगान करेंगी. वहीं, ज्वाला माता के दरबार से माता की सांची जोत लाई जाएगी. इस दौरान विधायक विनोद सुल्तानपुरी मां के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. जागरण का आयोजन धर्मपुर रेलवे स्टेशन परिसर में होगा. इस दौरान झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी.
इसके अलावा अन्य दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम धर्मपुर स्कूल मैदान में आयोजित होंगे. वहीं खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होंगी. जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेले की 29 मार्च को नाटी किंग कुलदीप शर्मा सांस्कृतिक संध्या में धमाल मचाएंगे. वहीं, अंतिम संस्कृतिक संध्या पर अभी भी संशय बना हुआ है. जिलास्तरीय मेले में अलग-अलग विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
वनवे रहेगा स्कूल रोड: मेले का आयोजन धर्मपुर स्कूल ग्राउंड में होने के चलते सड़क वनवे रहेगी. धर्मपुर के पडाव से जो वाहन मेला स्थल तक जाएगा वह वाया सिहारडी-भेडे खेच से होते हुए सीआरपीएफ कैंप से हाईवे पर पंहुचेगा. तीन दिन तक यह सड़क नो पार्किंग जोन घोषित की गई है. भवन मालिक सड़क पर निर्माण सामग्री भी नहीं गिरा सकेंगे. वहीं, मेले के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. पुलिस उप अधीक्षक परवाणू प्रणव चौहान ने कहा कि मेले को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए सभी कर्मचारियों को उचित निर्देश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: मां नैना देवी मंदिर में अष्टमी के दिन उमड़ेगा आस्था का जनसैलाब, सुरक्षा और कानुन व्यवस्था के लिए पुलिस तैयार