सोलन: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र इन दिनों सैलानियों से गुलजार हो उठे हैं. इस वीकेंड भी प्रदेश पूरी तरह से पैक रहे. सड़कों पर प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के वाहनों का हुजूम उमड़ा रहा. इसका अंदाजा सनवारा टोल प्लाजा से ही लगाया जा सकता है, जहां पर करीब 9 बजे तक वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. टोल पर अधिक कतारें लगने के कारण वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं.
रविवार को अधिकतर वाहनों की आवाजाही शिमला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों की लगी रही, जबकि शुक्रवार व शनिवार को चंडीगढ़ से शिमला की ओर अधिक वाहन आए थे. इस दौरान यह भी देखा गया कि बाहरी राज्यों से आने वाली बसों में भी खासी भीड़ रही. दूसरी लहर धीरे-धीरे खत्म होने के साथ ही इस वीकेंड पर वाहनों की अधिक संख्या देखी गई.
हालांकि, पर्यटन क्षेत्र बीते कुछ सप्ताह से पर्यटकों से गुलजार हैं. पर्यटन क्षेत्रों में एक अच्छा कारोबार शुरू हो गया और होटल भी पैक हो रहे हैं. प्रदेश सरकार की ओर से कोविड नियमों में ढील देने के बाद से बाहरी राज्यों से पर्यटक प्रदेश में रुख कर रहे हैं. ढील के बाद से बाहरी राज्यों के लोग गर्मी से राहत पाने के लिए प्रदेश आ रहे हैं. अधिकतर भीड़ वीकेंड पर शनिवार व रविवार को देखने को मिलती है.
वहीं, चंडीगढ़ के सबसे नजदीक पर्यटन क्षेत्र कसौली इस वीकेंड भी पर्यटकों से फुल रहा. शनिवार को बाहरी राज्यों से अधिक संख्या में लोगों के आने से रविवार को क्षेत्र के बाजारों में खूब चहल-फहल रही. इस दौरान पर्यटकों ने खूब मस्ती की. बादलों की लुकाछुपी के बीच पर्यटकों ने तिब्बतियन मार्केट से लेकर हैरिटेज मार्केट, न्यू मार्केट, सनसेट प्वाइंट पर बने पार्क व अन्य जगहों में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी रही. पर्यटकों ने कसौली में जहां खाने पीने का जमकर लुत्फ उठाया, वहीं स्थानीय कारोबारियों का अच्छा कारोबार हुआ.
पर्यटन क्षेत्रों में वीकेंड के दौरान खूब भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान पर्यटक कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते भी दिखे. प्रदेश में कोरोना नियमों की पालना करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है. कसौली में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती वीकेंड को देखते हुए की गई है. हालांकि, पुलिस कोविड नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और जुर्माना वसूल रही है.
सनवारा टोल के मैनेजर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि रविवार को शिमला से कालका की ओर वाहनों की अधिक कतारें लगी. इसके लिए टोल पर लगभग 45 कर्मियों ने मोर्चा संभाला और किसी को भी परेशानी नहीं आने दी. हालांकि, एंबुलेंस व वीआईपी आवाजाही के दौरान कई बार टोल फ्री भी करना पड़ा है. जिससे काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- चीन सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री से करूंगा चर्चा: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय