धर्मपुर: उपमंडल धर्मपुर में एकमात्र क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसमें 80 बिस्तरों का प्रबंध किया गया है, लेकिन धरातल पर सभी इंतजाम अधूरे हैं. रविवार को बीएमओ संधोल क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने पंहुचे तो सेंटर के गेट पर ताले लटके हुए थे.
इसके बाद एसडीएम धर्मपुर को सूचना देने पर बीएमओ को अंदर जाने की इजाजत दी गई. वहीं, सेंटर में न ही किसी डॉक्टर और स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही सेंटर में कोई ओर खास प्रंबध भी नही किए गए हैं, जिससे किसी आपातकालीन स्थिति में मरीज को यहां रखा जा सके.
एसडीएम सुनील वर्मा ने कहा कि बीएमओ को डॉक्टर व अन्य स्टाफ की डयूटी लगाने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए यहां सभी प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बिस्तर, बाथरूम और रसोई की व्यवस्था भी की गई है.