सोलन: पंचायत चुनाव को लेकर कदमताल शुरू हो चूकी है. जिला सोलन में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां पहले चरण के मतदान को लेकर सोलन से रवाना हुई हैं. ठोडो मैदान सोलन में अंतिम रिहर्सल के दौरान पोलिंग पार्टियों को, मतदान पेटियां, मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर सौंप रवाना किया गया है.
पोलिंग पार्टियों को दी गई कोरोना किट
सोलन से पोलिंग पार्टी के तौर पर रवाना हुए राजेश कुमार ने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर भी प्रशासन की ओर से उन्हें कोरोना सेफ्टी किट दी गई. थर्मल स्कैनर, मास्क, सैनिटाइजर जैसी सुविधा प्रशासन द्वारा उन्हें आज मुहैया करवाई गई है.
उन्होंने कहा कि उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है. जिसमें दो पुलिस जवान, एक आशा वर्कर और तीन पोलिंग अधिकारी मतदान केंद्र पर मौजूद होंगे. वहीं, एक और पोलिंग अधिकारी पाल सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें सेफ्टी किट के साथ-साथ बेल्ट पेपर भी दिए गए हैं. वे लोग उसे चेक करके बसों के माध्यम से मतदान केंद्र के लिए निकल रहे हैं.
223 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
वहीं, रिटर्निंग ऑफिसर और बीडियो सोलन ललित कुमार दुलटा ने बताया कि सोलन विकासखंड की 37 पंचायतों के 223 मतदान केंद्रों के लिए आज सोलन से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई है सोलन में तीन चरणों में चुनाव होना है. जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है उन्हें कि आज अंतिम रिहर्सल करके सारा जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां बसों के माध्यम से रवाना कर दी गई है.
इन नियमों का रखना होगा ध्यान
बता दें कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी के लिए थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराया गया है. स्वास्थ्य कर्मी में आशा वर्कर मतदान केंद्र पर अपनी ड्यूटी निभाएंगे. वहीं, सभी पीठासीन अधिकारी पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं के बीच उचित दूरी रखने के उपाय की पालना भी सुनिश्चित करवाएंगे. वोटिंग के दौरान प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्कैनिंग करना अनिवार्य रहेगा. अगर किसी मतदाता का तापमान 99 डिग्री से अधिक है, तो उसे एकांत में बिठाया जाएगा. उसके बाद आधे घंटे के बाद दोबारा उसकी स्क्रीनिंग की जाएगी. अगर तापमान में गिरावट नहीं पाई जाती है, तो उसे मतदान के अंतिम समय में वोट डालने का मौका दिया जाएगा.
पढ़ें: कुमाऊं रेजिमेंट के 149 जवान देश सेवा को तैयार, सुबाथू में पूरी की कड़ी ट्रेनिंग