ETV Bharat / state

Landslide on Kalka Shimla NH: कालका शिमला NH 5 हुआ बंद, लगातार हो रहा है भूस्खलन, धंस रही सड़क - कालका शिमला हाईवे पर गिरा मलबा

कालका शिमला NH पांच पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. यहां पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में NH को फिलहाल बंद कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर... (Landslide on Kalka Shimla NH).

Landslide on Kalka Shimla NH
कालका शिमला NH 5 हुआ बंद
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 4:57 PM IST

कालका शिमला NH 5 हुआ बंद

कसौली: लगातार हो रही बारिश के चलते कालका शिमला नेशनल हाइवे-5 पर लगातार भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं. पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को सुबह से ही परवाणू से सोलन के बीच भूस्खलन होने हाईवे बाधित हो गया है. परवाणू से किसी भी वाहन को हिमाचल की ओर नहीं आने दिया जा रहा है. जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही काफी कम हो गई है. हाईवे पर सुबह करीब 11:30 बजे पट्टा मोड़ के समीप सड़क पर पेड़ आ गिरा. जिससे हाईवे बंद हो गया.

स्थानीय लोगों ने कंपनी को सूचना दी. इसके बाद यहां पर पेड़ को हटाया गया. यहां से चंडीगढ़ के लिए लोग निकले ही थे कि सनवारा के समीप सड़क धंस गई. जिससे यहां पर वाहनों की ब्रेक लग गई. इसके बाद दत्यार और चक्कीमोड़ के पास पहाड़ी से पत्थर और मलबा दूसरी लेन तक पहुंच गया. वहीं, कोटी के नजदीक अचानक पानी का फ्लड सड़क पर आने की वजह से कालका-शिमला नेशनल हाईवे बंद हो गया.

एडीसी सोलन अजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटी के नजदीक अचानक पानी का फ्लड आने की वजह से मलबा सड़क पर आ गया है और इसे एहतिहात के तौर पर फिलहाल बंद किया गया है. मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है और जेसीबी को भी यहां पर तैनात किया गया है, ताकि इसे समय रहते खोला जाए, लेकिन पानी का बहाव तेज है और पानी के साथ बिजली की तारें होने के चलते इसे फिलहाल बंद रखा गया है. वहीं, एनएच के दोनों तरफ वाहनो को रोक दिया गया है. फिलहाल वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बंद की गई है.

Landslide on Kalka Shimla NH
कालका शिमला NH 5 हुआ बंद

कुनिहार-नालागढ़ सड़क मार्ग पर गम्भरपुल में बड़ा हादसा: लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन के मामले हिमाचल प्रदेश में सामने आ रहे हैं जिला सोलन के कुनिहार नालागढ़ संपर्क मार्ग पर गम्भरपुल में एक बड़ा हादसा पेश आया जहां पर भूस्खलन होने के चलते ट्रक और गाड़ी इसकी चपेट में आ गए हैं फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई भी खबर अभी तक नहीं आई है.

अश्वनी खड्ड में पानी का रौद्र रूप: पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में नदी नाले उफान पर है और अपना रौद्र रूप लेते जा रहे हैं पर्यटन नगरी चायल के साधुपुल में भी बहने वाली अश्वनी खड्ड ने रौद्र रूप ले लिया है जिसके चलते यहां पर प्रशासन अलर्ट हो चुका है. नदी किनारे क़ई होटल और रिसोर्ट खोले गए है ऐसे में नदी से दूर रहने की सलाह आम जन व पर्यटकों को दी गई है.

परवाणू में बही गाड़ियां, बाढ़ जैसे हालात: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सेक्टर 5 में कई गाड़ियां बारिश के पानी में बहती हुई नजर आई. यहां पर लोग दहशत में है और लोग अपने घरों का बचाव करते भी नजर आ रहे है ताकि पानी घर के अंदर न घुसे. लेकिन बहाव अधिक होने से घरों औऱ उद्योगों में पानी घुस रहा है. बारिश का पानी अधिक होने से बादल फटने जैसे हालात परवाणू में बने है.

ये भी पढ़ें- Himachal Rain: भारी बारिश को देखते हुए श्रीखंड महादेव की यात्रा स्थगित, अब अगले साल होंगे Shrikhand Mahadev के दर्शन

कालका शिमला NH 5 हुआ बंद

कसौली: लगातार हो रही बारिश के चलते कालका शिमला नेशनल हाइवे-5 पर लगातार भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं. पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को सुबह से ही परवाणू से सोलन के बीच भूस्खलन होने हाईवे बाधित हो गया है. परवाणू से किसी भी वाहन को हिमाचल की ओर नहीं आने दिया जा रहा है. जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही काफी कम हो गई है. हाईवे पर सुबह करीब 11:30 बजे पट्टा मोड़ के समीप सड़क पर पेड़ आ गिरा. जिससे हाईवे बंद हो गया.

स्थानीय लोगों ने कंपनी को सूचना दी. इसके बाद यहां पर पेड़ को हटाया गया. यहां से चंडीगढ़ के लिए लोग निकले ही थे कि सनवारा के समीप सड़क धंस गई. जिससे यहां पर वाहनों की ब्रेक लग गई. इसके बाद दत्यार और चक्कीमोड़ के पास पहाड़ी से पत्थर और मलबा दूसरी लेन तक पहुंच गया. वहीं, कोटी के नजदीक अचानक पानी का फ्लड सड़क पर आने की वजह से कालका-शिमला नेशनल हाईवे बंद हो गया.

एडीसी सोलन अजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटी के नजदीक अचानक पानी का फ्लड आने की वजह से मलबा सड़क पर आ गया है और इसे एहतिहात के तौर पर फिलहाल बंद किया गया है. मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है और जेसीबी को भी यहां पर तैनात किया गया है, ताकि इसे समय रहते खोला जाए, लेकिन पानी का बहाव तेज है और पानी के साथ बिजली की तारें होने के चलते इसे फिलहाल बंद रखा गया है. वहीं, एनएच के दोनों तरफ वाहनो को रोक दिया गया है. फिलहाल वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बंद की गई है.

Landslide on Kalka Shimla NH
कालका शिमला NH 5 हुआ बंद

कुनिहार-नालागढ़ सड़क मार्ग पर गम्भरपुल में बड़ा हादसा: लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन के मामले हिमाचल प्रदेश में सामने आ रहे हैं जिला सोलन के कुनिहार नालागढ़ संपर्क मार्ग पर गम्भरपुल में एक बड़ा हादसा पेश आया जहां पर भूस्खलन होने के चलते ट्रक और गाड़ी इसकी चपेट में आ गए हैं फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई भी खबर अभी तक नहीं आई है.

अश्वनी खड्ड में पानी का रौद्र रूप: पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में नदी नाले उफान पर है और अपना रौद्र रूप लेते जा रहे हैं पर्यटन नगरी चायल के साधुपुल में भी बहने वाली अश्वनी खड्ड ने रौद्र रूप ले लिया है जिसके चलते यहां पर प्रशासन अलर्ट हो चुका है. नदी किनारे क़ई होटल और रिसोर्ट खोले गए है ऐसे में नदी से दूर रहने की सलाह आम जन व पर्यटकों को दी गई है.

परवाणू में बही गाड़ियां, बाढ़ जैसे हालात: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सेक्टर 5 में कई गाड़ियां बारिश के पानी में बहती हुई नजर आई. यहां पर लोग दहशत में है और लोग अपने घरों का बचाव करते भी नजर आ रहे है ताकि पानी घर के अंदर न घुसे. लेकिन बहाव अधिक होने से घरों औऱ उद्योगों में पानी घुस रहा है. बारिश का पानी अधिक होने से बादल फटने जैसे हालात परवाणू में बने है.

ये भी पढ़ें- Himachal Rain: भारी बारिश को देखते हुए श्रीखंड महादेव की यात्रा स्थगित, अब अगले साल होंगे Shrikhand Mahadev के दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.