ETV Bharat / state

Kalka-Shimla NH: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड, चक्कीमोड़ से धर्मपुर और परवाणू की ओर लगा 3 KM लंबा जाम - कालका शिमला एनएच 5 पर जाम

गुरुवार देर रात कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर लैंडस्लाइड होने से सड़क बंद हो गई. हालांकि, प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद छोटे वाहनों के लिए सड़क को खोल दिया है, लेकिन अभी भी बड़े वाहन फंसे हुए है. जिससे एनएच पर दोनों ओर जाम की स्थिति बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 1:40 PM IST

कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्कीमोड़ के पास लैंडस्लाइड होने से सड़क बंद है. जिसकी वजह से एनएच जाम हो गया है. हाईवे पर चक्कीमोड़ से धर्मपुर और परवाणू की ओर तीन किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं, कुमारहट्टी में पिकअप और केंटर को सड़क किनारे रुकने से भी लंबा जाम लगा हुआ है. हालांकि, सुबह 11:40 बजे चक्कीमोड़ के पास सड़क से मलबा हटाकर हल्के वाहनों के लिए खोला गया है. यहां से केवल कार और दोपहिया वाहन ही गुजर रहे हैं.

लैंडस्लाइड के चलते पिकअप और केंटर को सड़क किनारे ही जगह-जगह पर पुलिस की ओर से रुकवाया गया है. जिसे थोड़ी देर में इन वाहनों को भी भेजने की उम्मीद है. इन पिकअप और केंटर में टमाटर समेत अन्य नगदी फसलें है. जिन्हें प्रदेश के बाहर भेजा जा रहा है. अगर इन वाहनों के लिए सड़क न खुली तो, इन्हें भी वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा.

Kalka-Shimla NH closed
चक्कीमोड़ से धर्मपुर और परवाणू की ओर लगा 3 KM लंबा जाम

गौरतलब है कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच गुरुवार रात हुई बारिश के बाद फिर बंद हो गया. बताया जा रहा है कि रात 2:30 बजे पहाड़ी से अधिक मात्रा में मलबा आ गया. इसके बाद से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. इससे पहले भी 1 अगस्त को यहां पर सड़क का हिस्सा पूरी तरह से ढह गया था. जिसके बाद करीब सात दिन तक कुमारहट्टी से परवाणू तक हाईवे पूरी तरह बंद रहा था. इस कारण चंडीगढ़ से शिमला और शिमला से चंडीगढ़ आने-जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक सड़कों से भेजा जा रहा था.

वहीं, फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम लगातार एनएच को खोलने का प्रयास कर रही थी. जैसे ही दोनों छोर मिलाने का प्रयास होता था, चक्कीमोड़ में फिर पहाड़ी दरक जाती थी. जिसके बाद सड़क बनाने की योजना में बदलाव किया गया और बीते मंगलवार दोपहर बाद सड़क पर से हल्के वाहनों को सरपट दौड़ाया गया. तीन दिन तक हाईवे छोटे वाहन, पिकअप, अनलोड केंटर के लिए पूरी तरह सही चला, लेकिन वीरवार रात फिर चक्की मोड़ पर हाईवे बंद हो गया. जिसके बाद हाईवे 9 घंटे बाद हल्की गाड़ियों के लिए खोला गया है.

आज भी नहीं चल पाएंगे लोड ट्रक: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्कीमोड़ से 10 दिनों से बड़े ट्रक नहीं भेजे जा रहे है. इन ट्रकों को शुक्रवार को यहां से भेजने का प्लान था, लेकिन अब फिर वही हालात हो गए है. शुक्रवार को भी कुमारहट्टी-नाहन-चंडीगढ़ सड़क से ही ट्रकों को आवाजाही हो रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Chamba Accident: नाले में गिरी बोलेरो, 6 पुलिसकर्मी सहित 7 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्कीमोड़ के पास लैंडस्लाइड होने से सड़क बंद है. जिसकी वजह से एनएच जाम हो गया है. हाईवे पर चक्कीमोड़ से धर्मपुर और परवाणू की ओर तीन किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं, कुमारहट्टी में पिकअप और केंटर को सड़क किनारे रुकने से भी लंबा जाम लगा हुआ है. हालांकि, सुबह 11:40 बजे चक्कीमोड़ के पास सड़क से मलबा हटाकर हल्के वाहनों के लिए खोला गया है. यहां से केवल कार और दोपहिया वाहन ही गुजर रहे हैं.

लैंडस्लाइड के चलते पिकअप और केंटर को सड़क किनारे ही जगह-जगह पर पुलिस की ओर से रुकवाया गया है. जिसे थोड़ी देर में इन वाहनों को भी भेजने की उम्मीद है. इन पिकअप और केंटर में टमाटर समेत अन्य नगदी फसलें है. जिन्हें प्रदेश के बाहर भेजा जा रहा है. अगर इन वाहनों के लिए सड़क न खुली तो, इन्हें भी वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा.

Kalka-Shimla NH closed
चक्कीमोड़ से धर्मपुर और परवाणू की ओर लगा 3 KM लंबा जाम

गौरतलब है कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच गुरुवार रात हुई बारिश के बाद फिर बंद हो गया. बताया जा रहा है कि रात 2:30 बजे पहाड़ी से अधिक मात्रा में मलबा आ गया. इसके बाद से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. इससे पहले भी 1 अगस्त को यहां पर सड़क का हिस्सा पूरी तरह से ढह गया था. जिसके बाद करीब सात दिन तक कुमारहट्टी से परवाणू तक हाईवे पूरी तरह बंद रहा था. इस कारण चंडीगढ़ से शिमला और शिमला से चंडीगढ़ आने-जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक सड़कों से भेजा जा रहा था.

वहीं, फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम लगातार एनएच को खोलने का प्रयास कर रही थी. जैसे ही दोनों छोर मिलाने का प्रयास होता था, चक्कीमोड़ में फिर पहाड़ी दरक जाती थी. जिसके बाद सड़क बनाने की योजना में बदलाव किया गया और बीते मंगलवार दोपहर बाद सड़क पर से हल्के वाहनों को सरपट दौड़ाया गया. तीन दिन तक हाईवे छोटे वाहन, पिकअप, अनलोड केंटर के लिए पूरी तरह सही चला, लेकिन वीरवार रात फिर चक्की मोड़ पर हाईवे बंद हो गया. जिसके बाद हाईवे 9 घंटे बाद हल्की गाड़ियों के लिए खोला गया है.

आज भी नहीं चल पाएंगे लोड ट्रक: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्कीमोड़ से 10 दिनों से बड़े ट्रक नहीं भेजे जा रहे है. इन ट्रकों को शुक्रवार को यहां से भेजने का प्लान था, लेकिन अब फिर वही हालात हो गए है. शुक्रवार को भी कुमारहट्टी-नाहन-चंडीगढ़ सड़क से ही ट्रकों को आवाजाही हो रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Chamba Accident: नाले में गिरी बोलेरो, 6 पुलिसकर्मी सहित 7 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.