ETV Bharat / state

Landslide in Solan: कालका-शिमला NH-5 बंद, शामती में लैंडस्लाइड, मलबे में दबे तीन भवन, राजगढ़ सोलन रोड भी बंद - हिमाचल में बारिश

सोलन जिले के शामती में बीती रात अचानक लैंडस्लाइड हो गया. जिसके चलते पहाड़ से भारी मलबा नीचे घरों पर आ गिरा. इस लैंडस्लाइड में एक घर मलबे में दब गया. जबकि 4 घरों में दरारें आ गई हैं. शामती के साईंं मंदिर का गेट भी मलबे के नीच दब गया है. जबकि मत्स्य विभाग का एक कार्यलय भी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया. (Kalka-Shimla NH-5 closed in Solan) (sai mandir solan landslide)

sai mandir solan landslide.
सोलन के शामती में हुआ लैंडस्लाइड.
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Jul 11, 2023, 4:27 PM IST

सोलन के शामती में लैंडस्लाइड.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में अब बारिश का दौर थम चुका है, लेकिन बारिश से हुए नुकसान के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं. ताजा मामला देर रात सोलन शहर का है, जहां पहाड़ी से अचानक मलबा आने की वजह से एक घर, एक मत्स्य विभाग का कार्यालय व साईं मंदिर का गेट मलबे के नीचे दब गया. वहीं, करीब 4 घरों में दरारें आई हैं. कालका शिमला एनएच-5 भी पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है. यहां एक साइड से रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

शामती में लैंडस्लाइड: सोलन शहर के शामती साईं मंदिर के पास अचानक मलबा आने की वजह से मत्स्य विभाग का एक कार्यालय मलबे के नीचे धंसने की सूचना है. वहीं, साथ लगते करीब तीन से चार मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान एडीसी सोलन अजय यादव व एसडीएम सोलन कविता ठाकुर और नगर निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल खुद मौके पर पहुंचे.

रात को पहाड़ी से गिरा भारी मलबा: नगर निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल ने बताया कि देर रात करीब 2:00 बजे पहाड़ी से अचानक मलबा आने के कारण यहां पर मंदिर, घर और मत्स्य विभाग के कार्यालय को नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही की इस दौरान कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग नदी नालों से दूर रहें.

शामती में प्रशासन ने खाली करवाए 9 मकान: वहीं, शामती रोड़ को जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर खोला जा रहा है और साथ लगते भवनों को भी बचाने का प्रयास किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने शामती में मौके पर 9 मकान खाली करवा दिए हैं. 1 मकान मलबे की चपेट में आया है, जबकि 2 घरों को करीब 80% नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं मत्स्य विभाग कार्यालय और साई मंदिर के गेट को नुकसान पहुंचा है. वहीं, सोलन का राजगढ़ रोड यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है.

Kalka-Shimla NH-5 closed in Solan.
सोलन में कालका-शिमला NH-5 बंद.

कालका-शिमला NH-5 बंद: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है. तम्बुमोड़ से चक्कीमोड़ के बीच सड़क का अधिकतर हिस्सा ढह गया है. पहाड़ी वाली लेन में भारी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर आ गिरा है. इसके चलते वाहनों को परवाणू में ही रोका जा रहा है. नेशनल हाईवे पांच से वाहनों की आवाजाही बंद होने से दूध, ब्रेड समेत अन्य खाद्य पर्दाथ सोलन और शिमला नहीं पहुंच पा रहे हैं. परवाणू में जाम की स्थिति बनी हुई है और वाहनों को वापस भेजा जा रहा है.

बीती रात हुआ था NH पर लैंडस्लाइड: गौरतलब है कि नेशनल हाईवे पांच सोमवार 11:30 बजे से मूसलाधार बारिश में पेड़ गिरने से बंद हुआ था. इसके बाद रात 10:00 बजे एक तरफा आवाजाही के लिए खुला ही था कि 10:15 बजे सनवारा टोल पर फिर दोनों और भूस्खलन हो गया और हाईवे बंद हो गया. इसके बाद रात 12:10 बजे सड़क ढह गई. वहीं, सनवारा में भी सड़क धंस रही है और दरारें बढ़ती जा रही है.

ये भी पढे़ं: Mandi Weather Update: मंडी जिले में भारी बारिश के बाद तबाही का मंजर, दो की मौत, 208 सड़कें बंद, बिजली गुल

सोलन के शामती में लैंडस्लाइड.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में अब बारिश का दौर थम चुका है, लेकिन बारिश से हुए नुकसान के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं. ताजा मामला देर रात सोलन शहर का है, जहां पहाड़ी से अचानक मलबा आने की वजह से एक घर, एक मत्स्य विभाग का कार्यालय व साईं मंदिर का गेट मलबे के नीचे दब गया. वहीं, करीब 4 घरों में दरारें आई हैं. कालका शिमला एनएच-5 भी पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है. यहां एक साइड से रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

शामती में लैंडस्लाइड: सोलन शहर के शामती साईं मंदिर के पास अचानक मलबा आने की वजह से मत्स्य विभाग का एक कार्यालय मलबे के नीचे धंसने की सूचना है. वहीं, साथ लगते करीब तीन से चार मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान एडीसी सोलन अजय यादव व एसडीएम सोलन कविता ठाकुर और नगर निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल खुद मौके पर पहुंचे.

रात को पहाड़ी से गिरा भारी मलबा: नगर निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल ने बताया कि देर रात करीब 2:00 बजे पहाड़ी से अचानक मलबा आने के कारण यहां पर मंदिर, घर और मत्स्य विभाग के कार्यालय को नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही की इस दौरान कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग नदी नालों से दूर रहें.

शामती में प्रशासन ने खाली करवाए 9 मकान: वहीं, शामती रोड़ को जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर खोला जा रहा है और साथ लगते भवनों को भी बचाने का प्रयास किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने शामती में मौके पर 9 मकान खाली करवा दिए हैं. 1 मकान मलबे की चपेट में आया है, जबकि 2 घरों को करीब 80% नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं मत्स्य विभाग कार्यालय और साई मंदिर के गेट को नुकसान पहुंचा है. वहीं, सोलन का राजगढ़ रोड यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है.

Kalka-Shimla NH-5 closed in Solan.
सोलन में कालका-शिमला NH-5 बंद.

कालका-शिमला NH-5 बंद: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है. तम्बुमोड़ से चक्कीमोड़ के बीच सड़क का अधिकतर हिस्सा ढह गया है. पहाड़ी वाली लेन में भारी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर आ गिरा है. इसके चलते वाहनों को परवाणू में ही रोका जा रहा है. नेशनल हाईवे पांच से वाहनों की आवाजाही बंद होने से दूध, ब्रेड समेत अन्य खाद्य पर्दाथ सोलन और शिमला नहीं पहुंच पा रहे हैं. परवाणू में जाम की स्थिति बनी हुई है और वाहनों को वापस भेजा जा रहा है.

बीती रात हुआ था NH पर लैंडस्लाइड: गौरतलब है कि नेशनल हाईवे पांच सोमवार 11:30 बजे से मूसलाधार बारिश में पेड़ गिरने से बंद हुआ था. इसके बाद रात 10:00 बजे एक तरफा आवाजाही के लिए खुला ही था कि 10:15 बजे सनवारा टोल पर फिर दोनों और भूस्खलन हो गया और हाईवे बंद हो गया. इसके बाद रात 12:10 बजे सड़क ढह गई. वहीं, सनवारा में भी सड़क धंस रही है और दरारें बढ़ती जा रही है.

ये भी पढे़ं: Mandi Weather Update: मंडी जिले में भारी बारिश के बाद तबाही का मंजर, दो की मौत, 208 सड़कें बंद, बिजली गुल

Last Updated : Jul 11, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.