सोलन: प्रदेश में पंचायती राज चुनाव का बिगुल जब से बजा है तब से लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों में ही पंचायती राज चुनाव में जीत के लिए जंग छिड़ी हुई है. कुनिहार में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पंचायती राज चुनाव राजनीतिक आधार पर नहीं हो रहे हैं लेकिन फिर भी पंचायत चुनाव में भाजपा प्रदेश स्तर से ही सूची जारी कर रही है.
उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर भाजपा प्रदेश स्तर से ही सूची जारी करना चाहती थी तो चुनाव चिन्ह पर ही पंचायती राज चुनाव करवा देते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. कुलदीप राठौर ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार हारेंगे वहीं कांग्रेस समर्थित अच्छे उम्मीदवार इस बार विजयी होकर पंचायती राज चुनाव में आगे आएंगे.
कुलदीप राठौर ने प्रदेश की जयराम सरकार को नाकाम करार देते हुए कहा कि कोरोना काल में भी प्रदेश की जयराम सरकार प्रदेश की जनता को राहत देने में नाकाम रही है। उनका कहना है कि जहां स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मिलने चाहिए थी, लेकिन कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाएं ठप रही.
कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में भी अस्पतालों का दौरा किया वही जरूरतमंद लोगों की मदद भी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार किसानों को कोरोना काल में राहत देने में नाकाम सिद्ध हुई है. वहीं, कोरोना के कारण बाहरी राज्यों से प्रदेश में लौटे लोगों को रोजगार देने में भी जयराम सरकार विफल रही है उनका कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार इन सब बातों को दरकिनार कर रही है.
कांग्रेस हमेशा जमीदार प्रथा के रही है खिलाफ
कुलदीप राठौर ने किसान आंदोलन में बैठे किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही जमीदार प्रथा को खत्म करती आई है लेकिन फिर से केंद्र की मोदी सरकार वहीं जमीदार प्रथा किसान बिल के जरिए शुरू करना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान आंदोलन के समर्थन में है.
ये भी पढ़ेंः- भारी बारिश-बर्फबारी को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी