सोलन: कांगड़ा संसदीय सीट के बीजेपी उम्मीदवार किशन कपूर ने नालागढ़ में मिलन समारोह के दौरान पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
किशन कपूर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार रहे हैं, तो केरल अपने मामा के पास चले गए. केरल से आगे समुद्र है और इटली को रास्ता वहीं से होकर जाता है. वहां से नानी के पास जाने की तैयारी है. प्रधानमंत्री ने कहा है जो भ्रष्टाचारी हैं उनको वे छोड़ने वाले नहीं हैं, भ्रष्टाचारियों को जेल के दरवाजे तक पहुंचा दिया गया है, बस जेल में धक्का देने की बारी है और अब पांच साल आएंगे तो जीजा और सास भी जेल जाएंगी और अपने आप भी जाएंगे.
फतेहपुर जनसभा में कांग्रेस प्रत्याक्षी पवन काजल द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं में शालीनता की कमी वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा किशन कपूर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बहुत शालीन हैं उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पिछले प्रधानमंत्री कैसे व्यवहार किया जाता था, सबको मालूम है. कांग्रेस के कार्यकर्ता ने बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व को रंगा बिल्ला की संज्ञा दी और यही उनकी शालीनता है.
किशन कपूर ने वीररभद्र सिंह पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वीरभद्र एक नंबर के झूठे हैं और अगर कोई झूठ बोलने की प्रतियोगिता कराई जाए तो वीरभद्र को झूठ बोलने में गोल्ड मेडल का खिताब मिलेगा. कांग्रेस ने प्रदेश को निचला हिमाचल-ऊपरी हिमाचल और हरी टोपी-लाल टोपी के नाम पर हिमाचल को बांटने का काम किया है. इस दौरान समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार भी मौजूद रहे.