ETV Bharat / state

कांग्रेस पर गरजे किशन कपूर, बोले- जेल के दरवाजे तक पहुंचे भ्रष्टाचारी

राहुल गांधी पर किशन कपूर की टिप्पणी. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को बताया झूठा. पवन काजल के बयान पर किया पलटवार.

किशन कपूर, कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार
author img

By

Published : May 5, 2019, 11:54 PM IST

सोलन: कांगड़ा संसदीय सीट के बीजेपी उम्मीदवार किशन कपूर ने नालागढ़ में मिलन समारोह के दौरान पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

किशन कपूर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार रहे हैं, तो केरल अपने मामा के पास चले गए. केरल से आगे समुद्र है और इटली को रास्ता वहीं से होकर जाता है. वहां से नानी के पास जाने की तैयारी है. प्रधानमंत्री ने कहा है जो भ्रष्टाचारी हैं उनको वे छोड़ने वाले नहीं हैं, भ्रष्टाचारियों को जेल के दरवाजे तक पहुंचा दिया गया है, बस जेल में धक्का देने की बारी है और अब पांच साल आएंगे तो जीजा और सास भी जेल जाएंगी और अपने आप भी जाएंगे.

किशन कपूर, कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार

फतेहपुर जनसभा में कांग्रेस प्रत्याक्षी पवन काजल द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं में शालीनता की कमी वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा किशन कपूर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बहुत शालीन हैं उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पिछले प्रधानमंत्री कैसे व्यवहार किया जाता था, सबको मालूम है. कांग्रेस के कार्यकर्ता ने बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व को रंगा बिल्ला की संज्ञा दी और यही उनकी शालीनता है.

किशन कपूर ने वीररभद्र सिंह पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वीरभद्र एक नंबर के झूठे हैं और अगर कोई झूठ बोलने की प्रतियोगिता कराई जाए तो वीरभद्र को झूठ बोलने में गोल्ड मेडल का खिताब मिलेगा. कांग्रेस ने प्रदेश को निचला हिमाचल-ऊपरी हिमाचल और हरी टोपी-लाल टोपी के नाम पर हिमाचल को बांटने का काम किया है. इस दौरान समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार भी मौजूद रहे.

सोलन: कांगड़ा संसदीय सीट के बीजेपी उम्मीदवार किशन कपूर ने नालागढ़ में मिलन समारोह के दौरान पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

किशन कपूर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार रहे हैं, तो केरल अपने मामा के पास चले गए. केरल से आगे समुद्र है और इटली को रास्ता वहीं से होकर जाता है. वहां से नानी के पास जाने की तैयारी है. प्रधानमंत्री ने कहा है जो भ्रष्टाचारी हैं उनको वे छोड़ने वाले नहीं हैं, भ्रष्टाचारियों को जेल के दरवाजे तक पहुंचा दिया गया है, बस जेल में धक्का देने की बारी है और अब पांच साल आएंगे तो जीजा और सास भी जेल जाएंगी और अपने आप भी जाएंगे.

किशन कपूर, कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार

फतेहपुर जनसभा में कांग्रेस प्रत्याक्षी पवन काजल द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं में शालीनता की कमी वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा किशन कपूर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बहुत शालीन हैं उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पिछले प्रधानमंत्री कैसे व्यवहार किया जाता था, सबको मालूम है. कांग्रेस के कार्यकर्ता ने बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व को रंगा बिल्ला की संज्ञा दी और यही उनकी शालीनता है.

किशन कपूर ने वीररभद्र सिंह पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वीरभद्र एक नंबर के झूठे हैं और अगर कोई झूठ बोलने की प्रतियोगिता कराई जाए तो वीरभद्र को झूठ बोलने में गोल्ड मेडल का खिताब मिलेगा. कांग्रेस ने प्रदेश को निचला हिमाचल-ऊपरी हिमाचल और हरी टोपी-लाल टोपी के नाम पर हिमाचल को बांटने का काम किया है. इस दौरान समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार भी मौजूद रहे.

See if this can be used

---------- Forwarded message ---------
From:aditya chadha <aditya.baddi@gmail.com>
Date: Sun, May 5, 2019, 10:37 PM
Subject: बीरभद्र सिंह एक नंबर के झूठे है अगर कोई झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो तो बीरभद्र को झूठ बोलने में गोल्डमैडल का ख़िताप मिलेगा --किशन कपूर
To: news2cc <news2cc@gmail.com>, HP 24X7 CHANNEL HP MANDI <hpchannel24x7@gmail.com>, <hpnews@panchayattimes.com>, Himachal Pardesh video <hpvideo@punjabkesari.net.in>, dnewsnetwork DNN <dnewsnetwork49@gmail.com>, <abhinavcba01@gmail.com>, tv100 news <tv100hm@gmail.com>




STORY SLUG : VIPIN PARMAR @ KISHAN KAPOOR VISIT NLG 
BYTE : VIPIN PARMAR (स्वास्थ्य मंत्री)
BYTE : KISHAN KAPOOR ( कांगड़ा संसदीय सीट के उम्मीदवार)

बीरभद्र सिंह एक नंबर के झूठे है अगर कोई झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो तो  बीरभद्र   को झूठ बोलने में गोल्डमैडल का ख़िताप मिलेगा --किशन कपूर   
निचला हिमाचल उपरला हिमाचल हरी टोपी लाल टोपी के नाम पर हिमाचल को बाँटने का काम जो किया बह कांग्रेस ने किया है   

कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्रो के मतदाताओं के द्वारा मिलनसमारोह आयोजित किया गया जिसमे  कांगड़ा संसदीय सीट के उम्मीदवार किशन कपूर के साथ हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री विपन परमार ने शिरकत की नालागढ़ पहुंचने पर मिलन समारोह के आयोजकों के साथ सोलन के भाजपा अध्यक्ष के एल ठाकुर सहित दून के बीजेपी के विधायक परमजीत से स्वागत किया 
किशन कपूर ने समारोह में लोगों को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मत देने की अपील की इस दौरान उनके निशाने पर रहे हिमाचल के पूर्व मुख्य मंत्री बीरभद्र सिंह १ !
बीरभद्र सिंह पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा की बीरभद्र सिंह एक नंबर के झूठे है अगर कोई झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो तो बीरभर को झूठ बोलने में गोल्डमैडल का ख़िताप मिलेगा 
निचला हिमाचल उपरला हिमाचल हरी टोपी लाल टोपी के नाम पर हिमाचल को बाँटने का काम जो किया बह कांग्रेस ने किया है 
यूपीए सरकार में भष्टाचार के लेकर केंद्र के मंत्रिओं में पर्तिस्पर्धा होती थी 
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी पर  बोलते हुए कहा की  राहुल गाँधी अमेठी से चुनाब हार रहे है और केरला से भी आगे तो समुद्र है इटली को रास्ता बहीं  से होकर जाता है और नाने के जाने की तयारी है और प्रधानमंत्री ने कहा है जो भर्ष्टाचारी है उनको मे छोड़ने बाला नहीं है भरषटाचारिओं को जेल के दरबाजे तक पहुंचा दिया अब जेल में धक्का देने की बारी है अब पांच साल आएंगे तो जीजा भी सास भी जाएगी और अपने आप भी जायेगा 
पत्रकारों से सवाल की फतेहपुर की जनसभा में कांग्रेस के प्रत्याक्षी पवन काजल द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं में शालीनता की कमी के बारे जबाबा देते हुए कहा की कांग्रेस के कारकर्ता बहुत शालीन है उनके राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा पिछले प्रधानमंत्री कैसे ब्यबहार करते थे सबको मालूम है कांग्रेस के कार्यकर्ता ने बीजेपी के राष्ट्रिय नेतृत्व को रंगा -बिला की संज्ञा दी ये उनकी शालीनता है  
बीरभद्र की बातो को ज्यादा महत्ब नहीं देते बह  सुबह क्या बोलते शाम को क्या बोलते 
स्बास्थ मंत्री विपिन परमार ने मिडिया में बोलने से मना कर दिया 

 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.