ETV Bharat / state

Kalka-Shimla Railway Track: टकसाल रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर गिरा पेड़, जानें फिर क्या हुआ - कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरा

हिमाचल में बरसता के चलते मंगलवार शाम को कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया. रेल चालक ने गाड़ी को तो रोक दिया, लेकिन पेड़ को हटाने में गाड़ी आधा घंटा लेट हो गई.

Kalka-Shimla Railway Track
Kalka-Shimla Railway Track
author img

By

Published : May 24, 2023, 7:13 AM IST

सोलन: विश्व धरोहर कालका- शिमला रेलवे ट्रैक पर टकसाल रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार देर शाम तूफान चलने से बड़ा पेड़ गिर गया. गनीमत यह रही कि रेल चालक ने सामने गिरा पेड़ देख लिया और तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के मुताबिक रेल चालक ने इसकी सूचना टकसाल रेलवे स्टेशन को दी उसके बाद रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे.

यात्रियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना: रेलवे कर्मचारियों ने पेड़ को काटकर हटाया. इस कारण ट्रेन आधा घंटा लेट हो गई. वहीं, इस दौरान रेलवे कर्मचारियों के साथ यात्रियों को भी बारिश और तूफान के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक पेड़ काफी बड़ा था इसलिए उसे हटाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना रेलवे कर्मचारियों को करना पड़ा.

कालका जा रही थी ट्रेन: जानकारी के अनुसार डाउन मिक्स ट्रेन 04554 शिमला से कालका की ओर जा रही थी, लेकिन जैसे ही ट्रेन टकसाल रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो सामने पेड़ गिरा दिखा, जिसके बाद चालक ने ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद रेलवे बोर्ड के कर्मियों के तुरंत सूचना के बाद गिरे पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया. पेड़ हटाकर ट्रैक को फिर से शुरू किया गया.

अब कोई परेशानी नहीं: रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रैक पर पेड़ गिरने के बाद तुरंत कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया और पेड़ को हटाया गया. इस कारण गाड़ी करीब आधा घंटा लेट हुई.अब कोई परेशानी नहीं है. गाड़ियों का आवगमन रोज की तरह हो रहा है. बता दें कि पहले भी कई बार बरसात के चलते शिमला-कालका ट्रैक पर इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन, ट्रैक पर गिरे बड़े-बड़े पत्थर

सोलन: विश्व धरोहर कालका- शिमला रेलवे ट्रैक पर टकसाल रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार देर शाम तूफान चलने से बड़ा पेड़ गिर गया. गनीमत यह रही कि रेल चालक ने सामने गिरा पेड़ देख लिया और तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के मुताबिक रेल चालक ने इसकी सूचना टकसाल रेलवे स्टेशन को दी उसके बाद रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे.

यात्रियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना: रेलवे कर्मचारियों ने पेड़ को काटकर हटाया. इस कारण ट्रेन आधा घंटा लेट हो गई. वहीं, इस दौरान रेलवे कर्मचारियों के साथ यात्रियों को भी बारिश और तूफान के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक पेड़ काफी बड़ा था इसलिए उसे हटाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना रेलवे कर्मचारियों को करना पड़ा.

कालका जा रही थी ट्रेन: जानकारी के अनुसार डाउन मिक्स ट्रेन 04554 शिमला से कालका की ओर जा रही थी, लेकिन जैसे ही ट्रेन टकसाल रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो सामने पेड़ गिरा दिखा, जिसके बाद चालक ने ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद रेलवे बोर्ड के कर्मियों के तुरंत सूचना के बाद गिरे पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया. पेड़ हटाकर ट्रैक को फिर से शुरू किया गया.

अब कोई परेशानी नहीं: रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रैक पर पेड़ गिरने के बाद तुरंत कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया और पेड़ को हटाया गया. इस कारण गाड़ी करीब आधा घंटा लेट हुई.अब कोई परेशानी नहीं है. गाड़ियों का आवगमन रोज की तरह हो रहा है. बता दें कि पहले भी कई बार बरसात के चलते शिमला-कालका ट्रैक पर इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन, ट्रैक पर गिरे बड़े-बड़े पत्थर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.