ETV Bharat / state

Landslide On Kalka Shimla Highway: कालका शिमला एनएच पांच एक बार फिर बंद, रुक-रुक हो रही है बारिश, 50 मीटर रोड ढहा - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कालका शिमला एनएच पांच बारिश की वजह से एक बार फिर चक्की मोड़ के पास बंद हो चुका है. बता दें कि करीब 50 मीटर रोड गायब ही हो चुका है. पढे़ं पूरी खबर... (Landslide On Kalka Shimla Highway).

Landslide On Kalka Shimla Highway
कालका शिमला एनएच पांच एक बार फिर बंद
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 6:41 PM IST

कालका शिमला एनएच पांच एक बार फिर बंद

सोलन: कालका शिमला एनएच पांच पर देर रात करीब ढाई बजे भूस्खलन होने के कारण एनएच चक्की मोड़ के पास पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. जिस कारण यहां पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दोनों तरफ लगी हुई हैं. ताजा जानकारी के अनुसार कालका शिमला एनएच पांच बारिश की वजह से एक बार फिर चक्की मोड़ के पास बंद हो चुका है. दोपहर बाद हुई बारिश की वजह से पहाड़ी से लगातार मलबा नीचे गिर रहा है. यहां करीब 50 मीटर रोड बिल्कुल डेमेज हो चुका है और ढह गया है.

ऐसे में अब रोड़ वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इससे पहले करीब 4 बजे तक छोटे वाहनों और पैदल चलने के लिए रोड़ को खोला गया था, लेकिन अचानक हुई बारिश से एक बार फिर ट्रैफिक रोक दिया गया है. इस वक्त एनएच पांच पर चक्की मोड़ के समीप करीब 100 ट्रक सेब नाशपाती व टमाटर से लदे खड़े हैं. वहीं, 15 के करीब HRTC की बसें रात से मौके पर फंसी हैं.

Landslide On Kalka Shimla Highway
कालका शिमला एनएच पांच देर रात करीब ढाई बजे बंद.

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि देर रात जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि यहां पर भूस्खलन हुआ है उसके बाद पुलिस और एनएच की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और छोटे वाहनों के लिए फिलहाल रोड ट्रायल बेस पर खोला गया, लेकिन अब बारिश ने एक बार फिर आवाजाही को रोक दिया है. टीमें लगातार एनएच को खोलने को लेकर प्रयास कर रही हैं. बता दें कि पिछले कल खुद सीएम सुक्खू ने सोलन प्रवास के दौरान परवाणु से सोलन तक एनएच को लेकर सवाल खड़े किए थे और इसको लेकर केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखने की बात कही थी. फिलहाल कब तक लोगों की आवाजाही के लिए एनएच पूरी तरह से खुलता है यह देखने लायक होगा.

Landslide On Kalka Shimla Highway
पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए वाहनों को रोकते हुए जाने के लिए पुलिस के अधिकारी भी मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Landslide on Chandigarh Shimla NH 5: चंडीगढ़ शिमला NH 5 पर लैंडस्लाइड, चक्की मोड़ के पास 50 मीटर रोड गायब, वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान जारी

कालका शिमला एनएच पांच एक बार फिर बंद

सोलन: कालका शिमला एनएच पांच पर देर रात करीब ढाई बजे भूस्खलन होने के कारण एनएच चक्की मोड़ के पास पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. जिस कारण यहां पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दोनों तरफ लगी हुई हैं. ताजा जानकारी के अनुसार कालका शिमला एनएच पांच बारिश की वजह से एक बार फिर चक्की मोड़ के पास बंद हो चुका है. दोपहर बाद हुई बारिश की वजह से पहाड़ी से लगातार मलबा नीचे गिर रहा है. यहां करीब 50 मीटर रोड बिल्कुल डेमेज हो चुका है और ढह गया है.

ऐसे में अब रोड़ वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इससे पहले करीब 4 बजे तक छोटे वाहनों और पैदल चलने के लिए रोड़ को खोला गया था, लेकिन अचानक हुई बारिश से एक बार फिर ट्रैफिक रोक दिया गया है. इस वक्त एनएच पांच पर चक्की मोड़ के समीप करीब 100 ट्रक सेब नाशपाती व टमाटर से लदे खड़े हैं. वहीं, 15 के करीब HRTC की बसें रात से मौके पर फंसी हैं.

Landslide On Kalka Shimla Highway
कालका शिमला एनएच पांच देर रात करीब ढाई बजे बंद.

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि देर रात जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि यहां पर भूस्खलन हुआ है उसके बाद पुलिस और एनएच की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और छोटे वाहनों के लिए फिलहाल रोड ट्रायल बेस पर खोला गया, लेकिन अब बारिश ने एक बार फिर आवाजाही को रोक दिया है. टीमें लगातार एनएच को खोलने को लेकर प्रयास कर रही हैं. बता दें कि पिछले कल खुद सीएम सुक्खू ने सोलन प्रवास के दौरान परवाणु से सोलन तक एनएच को लेकर सवाल खड़े किए थे और इसको लेकर केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखने की बात कही थी. फिलहाल कब तक लोगों की आवाजाही के लिए एनएच पूरी तरह से खुलता है यह देखने लायक होगा.

Landslide On Kalka Shimla Highway
पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए वाहनों को रोकते हुए जाने के लिए पुलिस के अधिकारी भी मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Landslide on Chandigarh Shimla NH 5: चंडीगढ़ शिमला NH 5 पर लैंडस्लाइड, चक्की मोड़ के पास 50 मीटर रोड गायब, वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.