सोलन: कालका शिमला एनएच पांच पर देर रात करीब ढाई बजे भूस्खलन होने के कारण एनएच चक्की मोड़ के पास पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. जिस कारण यहां पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दोनों तरफ लगी हुई हैं. ताजा जानकारी के अनुसार कालका शिमला एनएच पांच बारिश की वजह से एक बार फिर चक्की मोड़ के पास बंद हो चुका है. दोपहर बाद हुई बारिश की वजह से पहाड़ी से लगातार मलबा नीचे गिर रहा है. यहां करीब 50 मीटर रोड बिल्कुल डेमेज हो चुका है और ढह गया है.
ऐसे में अब रोड़ वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इससे पहले करीब 4 बजे तक छोटे वाहनों और पैदल चलने के लिए रोड़ को खोला गया था, लेकिन अचानक हुई बारिश से एक बार फिर ट्रैफिक रोक दिया गया है. इस वक्त एनएच पांच पर चक्की मोड़ के समीप करीब 100 ट्रक सेब नाशपाती व टमाटर से लदे खड़े हैं. वहीं, 15 के करीब HRTC की बसें रात से मौके पर फंसी हैं.
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि देर रात जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि यहां पर भूस्खलन हुआ है उसके बाद पुलिस और एनएच की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और छोटे वाहनों के लिए फिलहाल रोड ट्रायल बेस पर खोला गया, लेकिन अब बारिश ने एक बार फिर आवाजाही को रोक दिया है. टीमें लगातार एनएच को खोलने को लेकर प्रयास कर रही हैं. बता दें कि पिछले कल खुद सीएम सुक्खू ने सोलन प्रवास के दौरान परवाणु से सोलन तक एनएच को लेकर सवाल खड़े किए थे और इसको लेकर केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखने की बात कही थी. फिलहाल कब तक लोगों की आवाजाही के लिए एनएच पूरी तरह से खुलता है यह देखने लायक होगा.