ETV Bharat / state

आज रात 11 से कल सुबह 3 बजे तक कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 चक्कीमोड़ के पास रहेगा बंद, DC ने जारी किए आदेश - kalka shimla nh 5 closed

कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 आज रात 11 बजे से सुबह 03 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान छोटे वाहनों को कसौली-जंगेशू-परवाणू सड़क से भेजे जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर... (Kalka Shimla National Highway 5)

Kalka Shimla National Highway 5
फाइल फोटो.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 9:29 PM IST

कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच गुरुवार रात 11 बजे से सुबह 03 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान वाहनों की आवाजाही संपर्क मार्गों से होगी. उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं. बीते कुछ दिनों से चक्कीमोड़ में सड़क के रखरखाव और मलबा को हटाने का कार्य फोरलेन कंपनी की ओर से किया जा रहा है. इसी के चलते गुरुवार को भी रात में हाईवे बंद रहेगा. इस दौरान छोटे वाहनों को कसौली-जंगेशू-परवाणू सड़क से भेजे जाएंगे. इस अवधि में लोगों को अति आवश्यक होने पर ही आवाजाही का आग्रह किया है.

गौर रहे कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर एक अगस्त को बारिश के बाद चक्कीमोड़ में भारी भूस्खलन हो गया था. इस कारण यहां पर सड़क पूरी तरह से ढह गई थी और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई थी. फोरलेन निर्माण कंपनी ने मिट्टी पर ही अस्थाई सड़क को बनाया और साथ दिन बाद इस सड़क को चक्कीमोड़ के समीप खोला गया था. जिसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन यहां पर बार-बार मलबा आने के कारण सड़क कई बार बंद हुई. इससे काफी परेशानी का सामना वाहन चालकों को करना पड़ा. अब मौसम साफ होने के बाद हाईवे पर से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में चक्कीमोड़ के समीप भी अस्थाई लेन पर आया हुआ मलबा और पत्थर हटाया जा रहा है.

Kalka Shimla National Highway 5
आदेशों की कॉपी.

एहतियातन बीते दो दिनों से रात में बंद रखा जा रहा है, क्योंकि ट्रैफिक रात में काफी कम होता है. इसके अलावा भी कई जगहों पर आए हुए मलबे को हटाने का कार्य रात में किया जा रहा है, ताकि दिन में ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके. जिससे किसी भी प्रकार की जाम की समस्या लोगों को न झेलनी पड़े.

ये भी पढ़ें- Shanan Power Project: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिए आदेश, शानन पावर प्रोजेक्ट के स्वामित्व पर लें फैसला

कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच गुरुवार रात 11 बजे से सुबह 03 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान वाहनों की आवाजाही संपर्क मार्गों से होगी. उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं. बीते कुछ दिनों से चक्कीमोड़ में सड़क के रखरखाव और मलबा को हटाने का कार्य फोरलेन कंपनी की ओर से किया जा रहा है. इसी के चलते गुरुवार को भी रात में हाईवे बंद रहेगा. इस दौरान छोटे वाहनों को कसौली-जंगेशू-परवाणू सड़क से भेजे जाएंगे. इस अवधि में लोगों को अति आवश्यक होने पर ही आवाजाही का आग्रह किया है.

गौर रहे कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर एक अगस्त को बारिश के बाद चक्कीमोड़ में भारी भूस्खलन हो गया था. इस कारण यहां पर सड़क पूरी तरह से ढह गई थी और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई थी. फोरलेन निर्माण कंपनी ने मिट्टी पर ही अस्थाई सड़क को बनाया और साथ दिन बाद इस सड़क को चक्कीमोड़ के समीप खोला गया था. जिसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन यहां पर बार-बार मलबा आने के कारण सड़क कई बार बंद हुई. इससे काफी परेशानी का सामना वाहन चालकों को करना पड़ा. अब मौसम साफ होने के बाद हाईवे पर से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में चक्कीमोड़ के समीप भी अस्थाई लेन पर आया हुआ मलबा और पत्थर हटाया जा रहा है.

Kalka Shimla National Highway 5
आदेशों की कॉपी.

एहतियातन बीते दो दिनों से रात में बंद रखा जा रहा है, क्योंकि ट्रैफिक रात में काफी कम होता है. इसके अलावा भी कई जगहों पर आए हुए मलबे को हटाने का कार्य रात में किया जा रहा है, ताकि दिन में ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके. जिससे किसी भी प्रकार की जाम की समस्या लोगों को न झेलनी पड़े.

ये भी पढ़ें- Shanan Power Project: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिए आदेश, शानन पावर प्रोजेक्ट के स्वामित्व पर लें फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.