कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच गुरुवार रात 11 बजे से सुबह 03 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान वाहनों की आवाजाही संपर्क मार्गों से होगी. उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं. बीते कुछ दिनों से चक्कीमोड़ में सड़क के रखरखाव और मलबा को हटाने का कार्य फोरलेन कंपनी की ओर से किया जा रहा है. इसी के चलते गुरुवार को भी रात में हाईवे बंद रहेगा. इस दौरान छोटे वाहनों को कसौली-जंगेशू-परवाणू सड़क से भेजे जाएंगे. इस अवधि में लोगों को अति आवश्यक होने पर ही आवाजाही का आग्रह किया है.
गौर रहे कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर एक अगस्त को बारिश के बाद चक्कीमोड़ में भारी भूस्खलन हो गया था. इस कारण यहां पर सड़क पूरी तरह से ढह गई थी और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई थी. फोरलेन निर्माण कंपनी ने मिट्टी पर ही अस्थाई सड़क को बनाया और साथ दिन बाद इस सड़क को चक्कीमोड़ के समीप खोला गया था. जिसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन यहां पर बार-बार मलबा आने के कारण सड़क कई बार बंद हुई. इससे काफी परेशानी का सामना वाहन चालकों को करना पड़ा. अब मौसम साफ होने के बाद हाईवे पर से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में चक्कीमोड़ के समीप भी अस्थाई लेन पर आया हुआ मलबा और पत्थर हटाया जा रहा है.
एहतियातन बीते दो दिनों से रात में बंद रखा जा रहा है, क्योंकि ट्रैफिक रात में काफी कम होता है. इसके अलावा भी कई जगहों पर आए हुए मलबे को हटाने का कार्य रात में किया जा रहा है, ताकि दिन में ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके. जिससे किसी भी प्रकार की जाम की समस्या लोगों को न झेलनी पड़े.