सोलनः जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव जेसीबी के साथ लटका हुआ मिला. मृतक इसी जेसीबी का ऑपरेटर था. पुलिस और जेसीबी मालिक इसे आत्महत्या बता रहा हैं. वहीं. युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है. युवक के जेब से मिले कागजातों के आधार पर शव की पहचान की गई. इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने इसे हत्या करार दिया है. वहीं, इस दौरान मृतक के भाई की कुछ लोगों से बहस भी हुई. मृतक के भाई ने इसे आत्महत्या मानने से साफ इनकार करते हुए इसे हत्या करार दिया है.
मृतक के कमरे की छानबीन के दौरान पुलिस को पिछली रात जेसीबी में पेट्रोल पंप से डालवाए गए डीजल की पर्ची मिली. इसी पर्ची के आधार पर मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. मृतक के भाई ने कहा कि सर्वजीत 1 सप्ताह पहले ही घर पर शादी में समारोह में शामिल हुआ था और 2 दिन पहले ही वापिस लौटा था. शादी के दौरान भी भाई काफी मायूस था.
वहीं, दूसरी और जेसीबी मालिक का कहना है कि घर के पास गाय भैंसों के पास एक पेड़ की जड़ को जमीन से निकालने के लिए सरबजीत को सुबह सात बजे घर पर बुलाया था. इस दौरान उन्होंने घर के ड्रम में पड़ा डीजल भी जेसीबी में डाला और ड्राइवर वहां से निकल गया. जेसीबी के मालिक को सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली की ऑपरेटर ने जेसीबी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.
डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय सर्वजीत उर्फ सग्गु पुत्र श्री सीता राम गांव घनौला ढेरोवाल पंजाब के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पॉस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की स्थिति साफ हो पाएगी.