ETV Bharat / state

JCB के साथ लटका मिला ड्राइवर का शव, परिजनों ने जताया हत्या का शक - आत्महत्या मानने से साफ इनकार

बद्दी में संदिग्ध परिस्थितियों में जेसीबी के साथ लटका हुआ मिला ड्राइवर का शव. पुलिस और जेसीबी मालिक इसे आत्महत्या बता रहा हैं. वहीं. युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

JCB driver found dead in baddi
JCB driver found dead in baddi
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 7:53 PM IST

सोलनः जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव जेसीबी के साथ लटका हुआ मिला. मृतक इसी जेसीबी का ऑपरेटर था. पुलिस और जेसीबी मालिक इसे आत्महत्या बता रहा हैं. वहीं. युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है. युवक के जेब से मिले कागजातों के आधार पर शव की पहचान की गई. इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने इसे हत्या करार दिया है. वहीं, इस दौरान मृतक के भाई की कुछ लोगों से बहस भी हुई. मृतक के भाई ने इसे आत्महत्या मानने से साफ इनकार करते हुए इसे हत्या करार दिया है.

वीडियो.

मृतक के कमरे की छानबीन के दौरान पुलिस को पिछली रात जेसीबी में पेट्रोल पंप से डालवाए गए डीजल की पर्ची मिली. इसी पर्ची के आधार पर मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. मृतक के भाई ने कहा कि सर्वजीत 1 सप्ताह पहले ही घर पर शादी में समारोह में शामिल हुआ था और 2 दिन पहले ही वापिस लौटा था. शादी के दौरान भी भाई काफी मायूस था.

वहीं, दूसरी और जेसीबी मालिक का कहना है कि घर के पास गाय भैंसों के पास एक पेड़ की जड़ को जमीन से निकालने के लिए सरबजीत को सुबह सात बजे घर पर बुलाया था. इस दौरान उन्होंने घर के ड्रम में पड़ा डीजल भी जेसीबी में डाला और ड्राइवर वहां से निकल गया. जेसीबी के मालिक को सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली की ऑपरेटर ने जेसीबी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.

डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय सर्वजीत उर्फ सग्गु पुत्र श्री सीता राम गांव घनौला ढेरोवाल पंजाब के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पॉस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की स्थिति साफ हो पाएगी.

सोलनः जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव जेसीबी के साथ लटका हुआ मिला. मृतक इसी जेसीबी का ऑपरेटर था. पुलिस और जेसीबी मालिक इसे आत्महत्या बता रहा हैं. वहीं. युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है. युवक के जेब से मिले कागजातों के आधार पर शव की पहचान की गई. इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने इसे हत्या करार दिया है. वहीं, इस दौरान मृतक के भाई की कुछ लोगों से बहस भी हुई. मृतक के भाई ने इसे आत्महत्या मानने से साफ इनकार करते हुए इसे हत्या करार दिया है.

वीडियो.

मृतक के कमरे की छानबीन के दौरान पुलिस को पिछली रात जेसीबी में पेट्रोल पंप से डालवाए गए डीजल की पर्ची मिली. इसी पर्ची के आधार पर मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. मृतक के भाई ने कहा कि सर्वजीत 1 सप्ताह पहले ही घर पर शादी में समारोह में शामिल हुआ था और 2 दिन पहले ही वापिस लौटा था. शादी के दौरान भी भाई काफी मायूस था.

वहीं, दूसरी और जेसीबी मालिक का कहना है कि घर के पास गाय भैंसों के पास एक पेड़ की जड़ को जमीन से निकालने के लिए सरबजीत को सुबह सात बजे घर पर बुलाया था. इस दौरान उन्होंने घर के ड्रम में पड़ा डीजल भी जेसीबी में डाला और ड्राइवर वहां से निकल गया. जेसीबी के मालिक को सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली की ऑपरेटर ने जेसीबी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.

डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय सर्वजीत उर्फ सग्गु पुत्र श्री सीता राम गांव घनौला ढेरोवाल पंजाब के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पॉस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की स्थिति साफ हो पाएगी.

Intro:
बद्दी के पास शीतलपुर में जे.सी.बी. चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जे.सी.बी. के साथ लटका मिला शव
परिजनों ने लगाया आरोप , आत्महत्या नहीं हत्या

Body:औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के पास शीतलपुर में एक पंजाब निवासी एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में जे.सी.बी. से लटका शव मिला । पुलिस व जे.सी.बी. मालिक इसे आत्महत्या बता रहा है जबकि युवक के परिजनों ने यह आरोप लगाते हुए घटनास्थल पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। मिली जानकारी के के अनुसार बद्दी पुलिस को सूचना मिली कि बद्दी के पास शीतलपुर नदी में एक युवक का शव जे.सी.बी. से लटका हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहूंची व शव का मुआयना किया व इसकी सूचना उक्त युवक के परिजनों को दी । व बताया कि उक्त युवक ने उसी जे.सी.बी. के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवनलील समाप्त कर ली जिसे वो रोज चलाता था। मृतक का भाई सेानी जैसे ही मौके पर पहूंचा तो उसने यह कहकर सबको हैरान कर दिया कि उसके भाई ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है। उक्त युवक ने मिडिया के लोगों को मौके पर बुलाया व सीधे तौर पर कहा कि उसके भाई ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। इस दौरान उसकी कुछ लोगेां के साथ बहस भी हुई व उक्त युवक के साथ आए लोगों ने विरोध स्वरूप नारेबाजी भी की व दूध का दूध व पानी का पानी करने की मांग की। और वही जब मृतक के परिजन पुलिस के साथ मृतक के कमरे में छानबीन करने गए तो वहां पर पेट्रोल पंप की कल रात की पर्ची मिलने के बाद परिजनों द्वारा षड्यंत्र का शक जताया गया वह कार्रवाई की मांग उठाई मीडिया से बात करते हुए मृतक के भाई सोनी का कहना कि जब वह कमरे पहुंचे तो वहां पर कल रात की पेट्रोल पंप की ₹4000 की डीजल की प्रति मिली जिससे साफ होता है कि जो जेसीबी मालिक कह रहा है वह सरासर गलत है वही मृतक के भाई सोनी का कहना है कि उसका भाई खुदकुशी नहीं कर सकता बल्कि उसका कत्ल हुआ है और उसने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि इस मामले में उसके मृतक भाई को इंसाफ मिले डी.एस.पी. अजय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सर्वजीत उर्फ सग्गु(26)पुत्र श्री सीता राम , गांव घनौला ढेरोवाल पंजाब के रूप में हुई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो जाएगी कि यह हत्या है या आत्महत्या । फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है व कुछ लोगों के ब्यान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

मृतक सर्वजीत भाई की शादी से 2 दिन पहले ही आया था वापिस
मृतक सर्वजीत 1 सप्ताह पहले ही अपने भाई की शादी में शिरकत करने के लिए आया हुआ था व 2 दिन पहले ही वापिस लौटा था व शादी के दौरान भी वो किसी बात को लेकर काफी मायूस था । परिजनेां को लगा कि वो इसलिए मायूस है कि शायद उसे वेतन नहीं मिला परन्तु उसके अंदर क्या चल रहा था यह किसी को पता नहीं चल पाया ।
वहीं दूसरी और जे.सी. बी. मालिक का कहना है कि उन्होंने सरबजीत को सुबह सात बजे घर पर बुलाया था ताकि घर के पास गाय भैंस ओ के पास पड़े एक पेड़ की जड़ को जमीन से निकालना है । इस दौरान उन्हेंाने घर के ड्रम में पड़ा डीजल भी जे.सी.बी. में डाला व वहां से निकल गया । उन्हें सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली की उनके जे.सी.बी. चालक ने जे.सी.बी. के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी । कुल मिलाकर पोस्टमार्टम की रिपेार्ट के बाद ही दुध का दूध व पानी का पानी होगा ।Conclusion:BYTE : सोनी ( मृतक का भाई )
BYTE: मृतक गांव निवासी
बाइट : गुरदयाल सिंह ( JCB मालिक )
बाइट : अजय कुमार ( DSP BADDI )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.