सोलन: जिला सोलन में राधा कृष्ण मंदिर के समारोह में अध्यक्षता करने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग अपनी सभ्यता संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. सभी लोग आधुनिकता के समय में दौड़ में लगे हैं. सीएम ने कहा कि इंसान कितना भी बड़ा हो जाए, लेकिन उसे अपनी संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भगवान के प्रति लोगों की रुचि कम होती जा रही है. ऐसा सही नहीं है भगवान के बिना एक पत्ता तक नहीं मिल सकता. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण का यह मंदिर श्री कृष्ण के प्रति लोगों की आस्था को बढ़ाएगा. साथ ही लोगों में भक्ति जागृत करेगा. सीएम ने कहा कि ईश्वर को न भूले तभी वह कामयाब हो सकते हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मंदिर में बैठकर लोग अपनी संस्कृति का स्मरण कर सकते हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने मंदिर ट्रस्ट को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है.
ये भी पढ़ें: लंबे अंतराल बाद किसी RSS प्रमुख का हिमाचल प्रदेश दौरा, सोलन आ रहे हैं मोहन भागवत