ETV Bharat / state

बद्दी-चक्का मार्ग में जगह-जगह फैली गंदगी, राहगीरों का सड़क से गुजरना हुआ मुश्किल

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-चक्का पर पिछले एक महीने से सीवरेज लाइन लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है. आईपीएच विभाग यहां सीवरेज को ठीक नहीं करवा रहा है, जिससे स्थानीय जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

IPH Department is not repairing Sewerage  line on Baddi-Chakka road
बद्दी-चक्का मार्ग में जगह-जगह फैली गंदगी
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 5:32 PM IST

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-चक्का मार्ग पर पिछले एक महीने से सीवरेज का गंदा पानी फव्वारे की तरह बह रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने पर भी आईपीएच विभाग यहां सीवरेज को ठीक नहीं करवा रहा है. स्थानीय लोगों ने अब इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री और आईपीएच विभाग को भी भेजी है.

बता दें कि बद्दी-साई मार्ग से चक्कां मार्ग में दाखिल होते ही लोगों का स्वागत सीवरेज के गंदे पानी से होता है. यह गंदगी बिग-बाजार से लेकर हाउसिंग बोर्ड कालोनी तक फैली हुई है. आलम यह है कि यहां पूरी सड़क पर सीवरेज की गंदगी का पानी लप-लप बह रहा है और राहगीरों को यहां से मुंह पर रूमाल रख कर निकलना पड़ता है. लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और स्थानीय विभागों को भी की, लेकिन अभी तक यह समस्या हल नहीं हो पाई है.

वीडियो.

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफ तो बीबीएनडीए इस सड़क का मॉडल बनाने की बात कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इस सड़क पर आईपीएच की सीवरेज की गंदगी पिछले एक महीने से बह रही है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. लगातार बह रहे इस सीवरेज के पानी से जहां कोई बड़ी बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है, वहीं लगातार बह रहे इस गंदे पानी के चलते बीबीएनडीए द्वारा बनाई सड़क भी जगह-जगह से टूट चुकी है.

बता दें कि यह क्षेत्र की मुख्य सड़क है. इस सड़क के साथ एक बिग बाजार, तीन रिहायशी कॉलोनियां, दो स्कूल समेत बड़े-बड़े शोरूम हैं. इसके अलावा यह मार्ग हाउसिंग बोर्ड, चक्कां, मलपुर से होता हुआ भुड में जाकर एनएच से मिलता है, लेकिन इस सड़क पर फैली गंदगी किसी को दिखाई नहीं दे रही है. विभाग ने अगर जल्द इस मार्ग पर फैली सीवरेज की गंदगी को नहीं हटाया तो मजबूरन लोगों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा.

मामले को लेकर एसडीओ आईपीएच नीरज गुप्ता का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में है और वहां पर बने कुछ चेंबर जो कि सड़क निर्माण के दौरान टाइलों के नीचे दब गए हैं, जिन्हें जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग लेागेां की इस समस्या को निपटाने में जुटा हुआ है.

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-चक्का मार्ग पर पिछले एक महीने से सीवरेज का गंदा पानी फव्वारे की तरह बह रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने पर भी आईपीएच विभाग यहां सीवरेज को ठीक नहीं करवा रहा है. स्थानीय लोगों ने अब इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री और आईपीएच विभाग को भी भेजी है.

बता दें कि बद्दी-साई मार्ग से चक्कां मार्ग में दाखिल होते ही लोगों का स्वागत सीवरेज के गंदे पानी से होता है. यह गंदगी बिग-बाजार से लेकर हाउसिंग बोर्ड कालोनी तक फैली हुई है. आलम यह है कि यहां पूरी सड़क पर सीवरेज की गंदगी का पानी लप-लप बह रहा है और राहगीरों को यहां से मुंह पर रूमाल रख कर निकलना पड़ता है. लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और स्थानीय विभागों को भी की, लेकिन अभी तक यह समस्या हल नहीं हो पाई है.

वीडियो.

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफ तो बीबीएनडीए इस सड़क का मॉडल बनाने की बात कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इस सड़क पर आईपीएच की सीवरेज की गंदगी पिछले एक महीने से बह रही है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. लगातार बह रहे इस सीवरेज के पानी से जहां कोई बड़ी बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है, वहीं लगातार बह रहे इस गंदे पानी के चलते बीबीएनडीए द्वारा बनाई सड़क भी जगह-जगह से टूट चुकी है.

बता दें कि यह क्षेत्र की मुख्य सड़क है. इस सड़क के साथ एक बिग बाजार, तीन रिहायशी कॉलोनियां, दो स्कूल समेत बड़े-बड़े शोरूम हैं. इसके अलावा यह मार्ग हाउसिंग बोर्ड, चक्कां, मलपुर से होता हुआ भुड में जाकर एनएच से मिलता है, लेकिन इस सड़क पर फैली गंदगी किसी को दिखाई नहीं दे रही है. विभाग ने अगर जल्द इस मार्ग पर फैली सीवरेज की गंदगी को नहीं हटाया तो मजबूरन लोगों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा.

मामले को लेकर एसडीओ आईपीएच नीरज गुप्ता का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में है और वहां पर बने कुछ चेंबर जो कि सड़क निर्माण के दौरान टाइलों के नीचे दब गए हैं, जिन्हें जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग लेागेां की इस समस्या को निपटाने में जुटा हुआ है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.