ETV Bharat / state

Solan Cylinder Blast: सोलन में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट से दहला दो मंजिला घर, एक महिला को भी आई हल्की चोटें

सोलन शहर के नरसिंह मन्दिर के पास सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो मंजिला भवन में आग लग गई. घटना में दो मंजिला घर जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं, एक महिला को हल्की चोटें भी आई हैं. पूरी खबर... (Solan Fire Incident)

Solan Fire Incident
सोलन में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट से दो मंजिला घर में लगी आग
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 7:57 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शहर के नरसिंह मंदिर के पास आग लगने की घटना सामने आई है. जहां पर दो मंजिला भवन में धमाका होने से आग लग गई, स्थानीय लोगों ने मकान में आग लगने की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल इसमें कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

मौके पर पहुंचे तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल ने बताया कि उन्हें 2:15 पर आग लगने की सूचना मिली थी, इसमें किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एक महिला भवन से बाहर निकलने के लिए खिड़की से छलांग लगा रही थी तो उन्हें हल्की चोटें हैं. जिनका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चल रहा है. उन्होंने कहा कि आगे किन कारणों से लगी है इसका पता लगाया जा रहा है,फिलहाल फौरी राहत के रूप में 15 हजार रुपए की राशि प्रभावित परिवार को दी गई है.

वहीं, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सोलन शहर के नरसिंह मंदिर के पास आग लगने की घटना सामने आई थी, जिस पर एसएचओ सोलन और पुलिस चौकी सिटी की टीम मौके पर पहुंची पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह दो मंजिला मकान है. उन्होंने बताया कि आग की घटना मकान की पहली मंजिल पर बाहरी क्षेत्र में हुई है, यहां पर खुले क्षेत्र में रखे एक सिलेंडर में आग लग गई. जिसमें विस्फोट हुआ है, परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित है कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल एफएसएल की टीम जांच कर रही है की आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है या सिलेंडर फटने से आग लगा है.

ये भी पढ़ें: HPU SHIMLA NEWS: एचपीयू लाइब्रेरी में धमाके के साथ भड़की आग, खिड़की के शीशे टूटे, बड़ा हादसा टला

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शहर के नरसिंह मंदिर के पास आग लगने की घटना सामने आई है. जहां पर दो मंजिला भवन में धमाका होने से आग लग गई, स्थानीय लोगों ने मकान में आग लगने की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल इसमें कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

मौके पर पहुंचे तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल ने बताया कि उन्हें 2:15 पर आग लगने की सूचना मिली थी, इसमें किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एक महिला भवन से बाहर निकलने के लिए खिड़की से छलांग लगा रही थी तो उन्हें हल्की चोटें हैं. जिनका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चल रहा है. उन्होंने कहा कि आगे किन कारणों से लगी है इसका पता लगाया जा रहा है,फिलहाल फौरी राहत के रूप में 15 हजार रुपए की राशि प्रभावित परिवार को दी गई है.

वहीं, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सोलन शहर के नरसिंह मंदिर के पास आग लगने की घटना सामने आई थी, जिस पर एसएचओ सोलन और पुलिस चौकी सिटी की टीम मौके पर पहुंची पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह दो मंजिला मकान है. उन्होंने बताया कि आग की घटना मकान की पहली मंजिल पर बाहरी क्षेत्र में हुई है, यहां पर खुले क्षेत्र में रखे एक सिलेंडर में आग लग गई. जिसमें विस्फोट हुआ है, परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित है कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल एफएसएल की टीम जांच कर रही है की आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है या सिलेंडर फटने से आग लगा है.

ये भी पढ़ें: HPU SHIMLA NEWS: एचपीयू लाइब्रेरी में धमाके के साथ भड़की आग, खिड़की के शीशे टूटे, बड़ा हादसा टला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.